Search
Close this search box.

पीएम मोदी बोले- 3 लाख से अधिक 5G साइटों की स्थापना ऐतिहासिक उपलब्धि, पढ़ें देश की अहम खबरें

Share:

वैष्णव ने ट्वीट किया था कि पिछले साल एक अक्तूबर में 5जी सेवा को लॉन्च करने के बाद शुरुआती पांच महीने में एक लाख, 8 महीने में दो लाख और 10 महीने में तीन लाख साइट की स्थापना हुई है। पीएम ने लिखा, कई जिलों में इन 3 लाख साइटों की स्थापना देश की तकनीकी यात्रा में मील का पत्थर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर हिस्से में सिर्फ 10 महीने में 3 लाख 5जी साइट की स्थापना को बड़ी उपलब्धि करार दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक और सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही। वैष्णव ने ट्वीट किया था कि पिछले साल एक अक्तूबर में 5जी सेवा को लॉन्च करने के बाद शुरुआती पांच महीने में एक लाख, 8 महीने में दो लाख और 10 महीने में तीन लाख साइट की स्थापना हुई है। पीएम ने लिखा, कई जिलों में इन 3 लाख साइटों की स्थापना देश की तकनीकी यात्रा में मील का पत्थर है। गौरतलब है कि देश के 714 जिलों में 5जी नेटवक पहुंच चुका है।

थिंक 20 की बैठक में शामिल हुए
विदेश मंत्री एस जयशंकर मैसूरु में आयोजित थिंक 20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दुनिया को भारत के लिए तैयार करना और खुद को दुनिया के लिए तैयार करना। बैठक को लेकर जयशंकर ने कहा कि थिंक 20 में G20, आज की चुनौतियों, प्रमुख मुद्दों और समूह में हमारे फोकस पर एक आकर्षक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यूएनएससी के अंदर विभाजन के कारण जी20 पहले की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है। जी 20 के सामने कई चुनौतियां हैं- कोविड का प्रभाव, यूक्रेन संघर्ष, ऋण संकट सहित मनमुटाव।

मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाई सजा 
मद्रास हाईकोर्ट ने राजमार्ग और लघु बंदरगाह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप यादव को दो सप्ताह के कारावास की सजा सुनाई। यादव पर अदालत की अवमानना का आरोप है। बता दें, यादव इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव भी रह चुके हैं। न्यायमूर्ति बट्टू देवानंद ने कहा शिक्षक शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण के तत्कालीन निदेशक मुथुप्पलानिचामी के साथ-साथ मुनांचीपट्टी जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान के तत्कालीन प्रिंसिपल बूपाला एंडो को 2 सप्ताह की जेल और 1,000 रुपये का अर्थदंड दिया है।

आरपीआई संगठन के विस्तार के लिए देशभर में चलाएगी सदस्यता अभियान  
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-आठवले (आरपीआई) अपने संगठन का विस्तार करेगी। इसी क्रम में पार्टी  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी सात अगस्त को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में होगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के नेतृत्व में 25 सदस्यीय रिपब्लिकन वर्किंग कमेटी का गठन किया जाएगा। वहीं संगठन विस्तार देने के लिए पूरे देश में व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान की विस्तृत रणनीति भी तय की जाएगी। इसके साथ ही आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के सभी नेता आपस में विचार-विमर्श करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व समस्त प्रदेशों के प्रभारी व अध्यक्ष सहित समस्त मोर्चों, फ्रंटल संगठनों के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

भारतीय सेना में पाकिस्तानी नागरिक मामले में सीबीआई ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
भारतीय सेना में फर्जी दस्तावेजों के जरिये पाकिस्तानी नागरिकों के नौकरी करने के मामले में सीबीआई ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि विदेशी नागरिकों की मौजूदगी का कोई सबूत नहीं है, लेकिन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस आशंका से इन्कार नहीं कर रहा है। रिपोर्ट में जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि मामले की जांच के लिए इंटरपोल की मदद की आवश्यकता पड़ सकती है। न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने बुधवार को सीबीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि विष्णु चौधरी नामक एक व्यक्ति ने यह मामला दर्ज कराया है।

पशुओं के इलाज की दो दवाओं  पर स्वास्थ्य मंत्रालय की रोक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पशुओं के इलाज में इस्तेमाल होने वालीं दो दवाओं पर रोक लगाई है। बुधवार को केटोप्रोफेन और एसिक्लोफेनाक से निर्मित दवाओं पर रोक लगाने के लिए अधिनियम भी जारी किया गया। इसके तहत, केटोप्रोफेन और एसिक्लोफेनाक के सभी फॉर्मूलेशन पर भी रोक लगा दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि शिकायतें मिलने के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की डीटीएबी समिति ने बैठक के बाद इसकी सिफारिश की थी।

टीटीडी ने मानक पूरे न होने पर 42 ट्रक गाय के घी को खारिज किया
श्री वेंकटेश्वर मंदिर के आधिकारिक संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कड़े गुणवत्ता मानकों को पूरा न करने पर पिछले एक साल में गाय के घी के 42 ट्रक खारिज किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि प्रत्येक ट्रक में 18 टन घी लदा था। घी की शुद्धता और गुणवत्ता की मंदिर की बहु-अनुशासनात्मक समिति ऑडिट करती है।

बाघों की खाल तस्करी गिरोह का सरगना पूर्व वन अफसर गिरफ्तार
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना 81 वर्षीय मिशराम जाखड़ को दिल्ली से गिरफ्तार किया। जाखड़ दिल्ली सरकार के वन विभाग का सेवानिवृत्त अधिकारी है, उसने विभाग की वन्यजीव शाखा के लिए काम किया था। उसके पास से करीब 15 लाख रुपये नकद और बाघ के कई अंग मिले हैं।

भारत में आयुष इलाज के लिए विदेशी नागरिकों को मिलेगा वीजा
पारंपरिक चिकित्सा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने वीजा की नई श्रेणी शुरू की है। इसके तहत भारत में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी सहित आयुष चिकित्सा का लाभ लेने के लिए विदेशी नागरिकों को वीजा मिल सकेगा। बुधवार को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि नई आयुष वीजा श्रेणी भारतीय पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को मजबूत करेगी। गृह मंत्रालय ने आयुष चिकित्सा प्रणालियों के तहत उपचार के लिए आने के इच्छुक विदेशी नागरिकों को आयुष (एवाई) वीजा देने का फैसला लिया है।

दरअसल, पिछले साल गांधीनगर में पीएम मोदी ने आयुष चिकित्सा का लाभ लेने के लिए भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए एक विशेष आयुष वीजा श्रेणी बनाने की घोषणा की थी। इसी के तहत सरकार ने नियमों में संशोधन किया। कहा जा रहा है कि आयुष वीजा श्रेणी की शुरुआत सरकार की ‘हील इन इंडिया’पहल के लिए भारत के रोडमैप का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत को एक ‘मेडिकल वैल्यू ट्रैवल’ के गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news