Search
Close this search box.

पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के सैकड़ों पदोंं पर भर्ती जल्द, जान लीजिए कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया

Share:

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के सैकड़ों पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया पूरी कराए जाने के लिए भर्ती बोर्ड द्वारा कार्यदायी संस्थाओं से टेंडर मांगे गए हैं। इस भर्ती में उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 66, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर(लिपिक) के 143 और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक के 34 रिक्त पदों को भरा जाएगा। हालांकि अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। अधिक जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में साझा की जाएगी। इसलिए अभ्यर्थी यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहें । वहीं अगर आप कॉन्स्टेबल भर्ती में शामिल होने जा रहे है और इसके लिए आयोजित की जानेवाली लिखित परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आप सफलता डॉट कॉम द्वारा चलाए जा रहे UP Police Constable – Hindi Online Classes 2022 से जुड़कर इसकी कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं।

भर्ती बोर्ड ने जारी किया है नोटिस 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 10 जून 2022 को एक नोटिस जारी कर उपनिरीक्षक की इस भर्ती से जुड़ी जानकारी साझा की है। इस नोटिस में भर्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी सूचना साझा की गई है। इच्छुक संस्थाओं को 27 जून 2022 तक का समय दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट को देख लें।

करें घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 

घर बैठे प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए आप सफलता ऐप डाउनलोड करके सफलता द्वारा चलाये जा रहे फ्री कोर्स की सहायता ले सकते हैं। सफलता द्वारा इसवक्त SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, UP लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट और वर्षों के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्स चलाया जा रहा है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड करें safalta app और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को करें साकार।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news