Search
Close this search box.

शहबाज शरीफ ने दिए संकेत, बोले- तटस्थ नेता को बनाएंगे अंतरिम पीएम

Share:

पाकिस्तान में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वित्त मंत्री डार को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है, ताकि संकट से जूझ रहे देश को उसकी वित्तीय समस्याओं से बाहर निकाला जा सके। हालांकि, अब पीएम शरीफ ने साफ इनकार कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्री इस्हाक डार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव को पारदर्शी बनाने के मकसद से अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने किसी ‘तटस्थ व्यक्ति’ का चयन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा संकेत भी दिया है।

वापस लौटेंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने अपने बड़े भाई नवाज शरीफ के पाकिस्तान वापस लौटने का भी संकेत दिया। बता दें, नवाज साल 2019 से लंदन में रह रहे हैं। वह तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।

 

इस दिन होगा नेशनल असेंबली का कार्यकाल

शहबाज शरीफ ने कहा कि यदि पीएमएल-एन चुनाव जीतती है, तो 73 वर्षीय नवाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली (एनए) के भंग होने की अधिसूचना संसद के निचले सदन का कार्यकाल पूरा होने से कुछ दिन पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी जाएगी। एनए 12 अगस्त की आधी रात 12 बजे अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों, पीएमएल-एन के सर्वोच्च नेता नवाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज के साथ विचार-विमर्श के बाद कार्यवाहक व्यवस्था पर सहमति बनेगी।

पाकिस्तान को मिली थी मदद

प्रधानमंत्री शहबाज ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की है, जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि वित्त मंत्री डार को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जा सकता है, ताकि नकदी के संकट से जूझ रहे देश को उसकी वित्तीय समस्याओं से बाहर निकालने के लिए नीतियों को लागू किया जा सके। पाकिस्तान को हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से तीन अरब डॉलर की राशि मिली है।

नवाज शरीफ पर कई मामले

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पद पर किसी तटस्थ व्यक्ति को नियुक्त किया जाना चाहिए, ताकि कोई चुनाव के परिणाम पर सवाल नहीं उठा सके। साथ ही कहा कि नवाज शरीफ पाकिस्तान लौटने के बाद कानून का सामना करेंगे। नवाज शरीफ को देश के उच्चतम न्यायालय ने 2017 में अयोग्य घोषित कर दिया था। वह 2018 में ‘पनामा पेपर’ मामले में न्यायालय के फैसले के बाद सार्वजनिक पद संभालने के लिए आजीवन अयोग्य हो गए। वह नवंबर 2019 से ब्रिटेन में रह रहे है।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को हुए दंगों को पाकिस्तान के खिलाफ साजिश करार दिया। शहबाज ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान को ‘ब्लैक डे’ दंगों का षड्यंत्रकारी बताते हुए कहा कि इस हिंसा का उद्देश्य सैन्य नेतृत्व को गिराना और देश में गृह युद्ध शुरू करना था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news