आजकल के बिगड़े हुए खानपान और अव्यवस्थित जीवनशैली की वजह से लोगों के शरीर में कई बदलाव आ रहे हैं। इन बदलावों की वजह से ही चेहरे पर भी कई तरह की परेशानियां सामने आती रहती हैं। इसके साथ ही युवाओं के बाल कम उम्र में ही काफी ज्यादा सफेद होने लगे हैं। दोस्तों के सामने इन सफेद बालों को लेकर कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। इन सफेद बालों को काला करने के लिए युवा कई तरह की हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बालों को नुकसान भी पहुंचता है।
डाई के अलावा कई लोग तो हेयर सैलून में जाकर हजारों रुपये खर्च करके बालों में कलर कराते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से घर पर ही बाल काले कर सकते हैं। इस नुस्खे को अपनाने के लिए आपको खास तौर पर नारियल के तेल की जरूरत पड़ेगी।
नारियल तेल और आंवला
नारियल के तेल और आंवला में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इस मिश्रण से आप अपने बालों को आसानी से काला कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस 3 चम्मच नारियल तेल लेकर उसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर मिलाना है। इस बर्तन में आप तेल को तब तक गर्म करें, जब तक आंवले का पाउडर सही से घुल ना जाए।
इसके बाद इस तेल को अच्छे से ठंडा होने के लिए साइड में रख दें और फिर इससे बालों में अच्छे से मसाज करें। आंवले में मौजूद तत्व आपके सिर पर काले बालों को उगाने में बेहद मददगार है। इससे बालों की जड़ें भी मजबूत होती हैं।
नारियल तेल और मेहंदी की पत्तियां
अगर आप बालों में मेहंदी लगाते हैं तो ये सिर्फ ऊपर से ही आपके बालों को रंगता है। अगर आप जड़ों से बालों का रंग बदलना चाहते हैं तो मेहंदी के तेल का इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस 3-4 चम्मच नारियल के तेल को उबालकर इसमें मेहंदी की पत्तियों का एक गुच्छा डालना है।
जब इस तेल का रंग बदलकर भूरा होने लगे तो गैस बंद करके तेल को गैस से उतार लें। इसको ठंडा कर बालों की जड़ों में लगाएं। 40-50 मिनट इसे बालों में लगाएं और कुछ समय बाद इसका असर देखें। ये आपके बालों को अंदर से काला करने में मददगार है।