अभिनेत्री नोरा फतेही ने बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बनाई है। इसके अलावा उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है। मुख्य रूप से नोरा अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में अपने ‘दिलबर’ गाने से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘रोअर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ (2014) के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। इसके अलावा पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के 9वें सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

एक्ट्रेस अपने शानदार डांस मूव्स और खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। नोरा कई हिट गानों और म्यूजिक वीडियो में नजर आई हैं, जिसे देखने के बाद दर्शक उनकी हर अदा पर अपना दिल हार बैठे। जहां एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। तो वहीं, दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पीआर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एक मीडिया संस्थान से बातचीत करने के दौरान उन्होंने कहा, “एक बात जो मुझे लगातार बताई गई है वह यह है कि, आप जानते हैं, लोगों को डेट करना चाहिए, विशिष्ट लोगों और प्रसिद्ध अभिनेताओं को डेट करना चाहिए और पीआर के लिए डेट करना चाहिए। मैंने उनमें से किसी की भी बात नहीं सुनी। मुझे खुशी है कि मैंने किया था। मैं नियम बनाती हूं और अपनी शर्तों पर काम करती हूं। सफलता मेरे पास किसी दूसरे शख्स या किसी पॉपुलर एक्टर की वजह से नहीं है।


