हंटर ने साल 2021 में प्रकाशित अपनी एक किताब में बताया कि लुंडेन से मिलने के समय वह कोकीन का नशा करते थे। हंटर ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी याद नहीं है लेकिन वह बच्ची की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपने बेटे हंटर की चार साल की बेटी नेवी के बारे में बात की। बता दें कि नेवी की मां लुंडेन रॉबर्ट्स से हंटर ने शादी नहीं की है। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि नेवी की मां, लुंडेन और हम साथ मिलकर ऐसे रिश्ते पर बातचीत कर रहे हैं, जो उनकी बेटी के हिते में हो। बाइडन ने लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की भी अपील की।
बाइडन ने बताया पारिवारिक मामला
बाइडन ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह पारिवारिक मामला है। जिल और मैं बस वो चाहते हैं जो हमारे पोते-पोतियों के हित में हो, जिनमें नेवी भी शामिल है। बता दें कि लुंडेन रॉबर्ट्स ने चाइल्ड सपोर्ट के लिए हंटर के खिलाफ केस किया था। जिसके बाद हंटर का डीएनए टेस्ट किया गया, जिससे साबित हो गया कि नेवी के पिता राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर ही हैं। अब दोनों पक्ष चाइल्ड सपोर्ट के संबंध में बातचीत कर रहे हैं।
बाइडन ने बताया पारिवारिक मामला
बाइडन ने कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि यह पारिवारिक मामला है। जिल और मैं बस वो चाहते हैं जो हमारे पोते-पोतियों के हित में हो, जिनमें नेवी भी शामिल है। बता दें कि लुंडेन रॉबर्ट्स ने चाइल्ड सपोर्ट के लिए हंटर के खिलाफ केस किया था। जिसके बाद हंटर का डीएनए टेस्ट किया गया, जिससे साबित हो गया कि नेवी के पिता राष्ट्रपति बाइडन के बेटे हंटर ही हैं। अब दोनों पक्ष चाइल्ड सपोर्ट के संबंध में बातचीत कर रहे हैं।
हंटर ने अपनी किताब में किया था उल्लेख
हंटर ने साल 2021 में प्रकाशित अपनी एक किताब में बताया कि लुंडेन से मिलने के समय वह कोकीन का नशा करते थे। हंटर ने बताया कि उन्हें इस बारे में कुछ भी याद नहीं है लेकिन वह बच्ची की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। बता दें कि मीडिया में काफी समय से हंटर की इस बेटी को लेकर चर्चाएं हैं लेकिन अभी तक बाइडन ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुई थी। अब पहली बार बाइडन ने इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की है। बता दें कि हंटर बाइडन की पूर्व पत्नी कैथलीन बुहले से दो बेटियां हैं। वहीं दूसरी पत्नी मेलिसा कोहेन बाइडन से एक दो साल का बेटा है। बाइडन अपने पोते-पोतियों के काफी करीब बताए जाते हैं और उन्होंने कहा था कि 2020 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उनके पोते-पोतियों ने ही उन्हें प्रेरित किया था।