Search
Close this search box.

पनीर टिक्का बनाने का आसान विधि

Share:

Raw cheese Paneer is very beneficial for Women and men body brmp | कच्चा  पनीर महिला-पुरुष दोनों की सेहत के लिए है बेहद खास, बस इस वक्त करें सेवन,  मिलेंगे चमत्कारिक फायदे |पनीर टिक्का कैसे बनाते हैं?

पनीर टिक्का एक बहुत ही स्वादिष्ट व्यंजन है यह थोड़ा स्पाइसी होता है  यह बच्चों को बहुत पसंद आती है  जब आप भूखे होते हैं और आपको कुछ अच्छा खाने का मन करता है तब आप सोचते हैं कि कौन सी ऐसी चीज है जो जल्दी बन जाए और अच्छा हो  तो आप इसे बना सकते हैं इसको बनाना बहुत ही आसान है और ज्यादा समय भी नहीं लगता है इसको हम नाश्ते में भी परोस सकते हैं…यह बहुत लाभदायक व्यंजक है  क्योंकि यह सब्जियों से बना है, तो चलिए शुरू करते हैं इसे बनाना|  पनीर टिक्का बनाने के लिए हमें चाहिए यह कुछ सामग्रियां:-Recipe for Paneer Tikka in Hindi | घर बनायें रेस्टोरेंट जैसा पनीर टिक्का

सामग्री:-

  • पनीर(Paneer): 250 ग्राम
  • शिमला मिर्च(Capsicum): 1कप
  • प्याज(Onion): 2
  • निम्बू(Lemon): 1
  • दही(Curd): 150  ग्राम
  • बेसन(Beson): 2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर(Chilli powder):1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर(Turmeric Powder) 1/2 चम्मच
  • पनीर टिक्का बनाने की विधि - Paneer Tikka Recipe in Hindi - Cooking Pitara
  • जीरा पाउडर(Cumin powder): 1/2चम्मच
  • धनिया पाउडर(Coriander powder) 1 चम्मच
  • गरम मसाला(Garam mashala):1 चम्मच
  • नींबू का रस(Lomon juice): 1/2 चम्मच
  • नमक(Salt): स्वादानुसार
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger garlic pest: 2 चम्मच
  • चाट मशाला(Chaat mashala): 1/2 चम्मच
  • तेल(Oil)

Paneer Tikka with Cilantro Mint Chutney Recipe | Food Network

बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले पनीर को एक ही साइज के काट ले |

2. अब प्याज को भी छोटा-छोटा काट ले और शिमला मिर्च को काट ले |(शिमला मिर्च आप लाल पीला और हरा तीनों मैं से कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं मैंने यहां तीनों को इस्तेमाल  किया है)|

4. और उसे अच्छे से मिलाएं और घोल तैयार कर ले |

5. घोल तैयार होने के बाद उसने कटे हुए शिमला मिर्च पनीर और प्याज को डाल दे और उसे अच्छे से मिलाएं| (ध्यान रहे पनीर के टुकड़े नहीं टूटे)|

6. उसे 10 मिनट के लिए ढककर रख दें |(अगर आप लकड़ी के छड़ इस्तेमाल करते हैं तो उसे 5 मिनट के लिए पानी में भिगो ले और अगर आप लोहे के छड़ इस्तेमाल करते हैं तो उसमें थोड़ा सा तेल लगा ले|)

7. उसके बाद आप शिमला मिर्च, प्याज पनीर को इसके अंदर डाल दे ध्यान रहे पनीर को एक साथ नहीं डालें उसे सब्जियों के बीच में करके रखें ताकि वह दिखने में भी अच्छा लगे |

8. अब गैस पर पैन चढ़ाएं और उसमें तेल डालें|

9. उसके बाद आप इस टिक्की को उस पर रख दें और उसे मध्यम आंच पर पकाएं|

10 फिर उसे थोड़ी देर बाद पलट दे |और अब आपकी पनीर टिक्की लगभग तैयार है |

11. इसे सजाने के लिए हम थोड़ी सी प्याज और थोड़ा सा धनिया पता काट लेंगे |

12. फिर प्याज और धनिये के पत्ते को मिला दे और उसमे हल्का चाट मशाला मिला दे |

13. और उसे पनीर टिक्के के साथ रख दे और साइड में एक छोटा सा निम्बू का टुकड़ा रख दे |

14. और यहाँ आपकी पनीर टिक्का तैयार है |

आशा खबर /रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news