जिस तरह से लड़कियों के लिए खूबसूरत दिखना अहम होता है, ठीक उसी तरह से लड़कों के लिए भी हैंडसम दिखना जरूरी होता है। लड़कियां अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट लेती हैं। वहीं लड़के हैंडसम दिखने के लिए ग्रुमिंग का खास ध्यान रखते हैं। वो अपने बालों के साथ-साथ ध्यान रखते हैं कि उनकी दाढ़ी भी सेट रहे।
ऐसे में लड़के हर हफ्ते अपनी दाढ़ी सेट करते हैं पर, कई बार देखा जाता है कि शेव करने के बाद चेहरे पर जलन होने लगती है, जिससे अगर सही से छुटकारा नहीं पाया गया तो ये झलन बढ़ जाती है और खुजली-रैशेज में बदल जाती है। लड़कों की इसी परेशानी को देखते हुए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप इस जलन से छुटकारा पा सकते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
नारियल का तेल
अगर शेविंग के बाद आपके चेहरे पर जलन पड़ती है या चेहरा लाल हो जाता है तो आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं। इससे आपको कुछ ही समय में जलन से राहत मिलेगी।
एलोवेरा
त्वचा संबंधी कई परेशानियों में एलोवेरा फायदेमंद होता है। अगर शेव करने के बाद आपकी त्वचा में किसी तरह की कोई परेशानी हो रही है तो एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर होगा।
फिटकरी
हर भारतीय घर में फिटकरी पाई जाती है। इसमें मौजूद तत्व त्वचा की कई परेशानियों को दूर करते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे की जलन को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपको काफी जल्दी राहत मिलेगी। इस्तेमाल के लिए आपको इसे बस शेव करने के बाद फिटकरी को चेहरे पर लगाना है।
बर्फ
चेहरे पर शेविंग के बाद अगर जलन कम नहीं हो रही है तो आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं। ये जलन के साथ-साथ खुजली और रैशेज से भी राहत पहुंचाएगा।