Search
Close this search box.

आयुर्वेद की सलाह- ये चार चीजें आपके शुगर को रखेंगी कंट्रोल, मेडिकल साइंस ने भी माना इसे फायदेमंद

Share:

डायबिटीज को ‘साइलेंट किलर डिजीज’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जिसका मतलब है कि यह रोग शरीर को अंदर ही अंदर खोखला करती जाती है। यही कारण है कि अगर शुगर लेवल को कंट्रोल न किया जाए तो डायबिटीज रोगियों में हृदय रोग, आंखों, तंत्रिकाओं के साथ किडनी-लिवर की गंभीर बीमारियों का खतरा काफी अधिक हो सकता है। जिन लोगों को पहले से ही मधुमेह की समस्या है उन्हें इसे नियंत्रित करने और जो इससे सुरक्षित हैं उन्हें डायबिटीज से बचाव को लेकर हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए।डॉक्टर कहते हैं, डायबिटीज किसी को भी हो सकता है, बच्चों में भी टाइप-2 डायबिटीज का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और डायबिटीज की जटिलताओं से बचाव के लिए आयुर्वेद में कई ऐसी चीजों का जिक्र मिलता है जो विशेष लाभकारी हो सकती हैं। मेडिकल साइंस ने भी ब्लड में ग्लूकोज के स्तर को कंट्रोल करने में इन्हें फायदेमंद पाया है।
Top Four Ayurveda Foods To Manage High Blood Sugar in diabetic patients in hindi

गिलोय से मिलेगा लाभ

गिलोय, उन औषधियों में से एक है जिसका प्रयोग वर्षों से कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया जाता रहा है। इम्युनिटी पावर बढ़ाने के साथ ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में गिलोय से लाभ मिल सकता है। आयुर्वेद के अलावा मेडिकल साइंस ने भी  रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल में लाभकारी हो सकता है। गिलोय की पत्तियों के पाउडर को भी टाइप-2 डायबिटीज वाले लोगों के लिए काफी कारगर प्रभावों वाला पाया गया है।

Top Four Ayurveda Foods To Manage High Blood Sugar in diabetic patients in hindi

जामुन का फल और बीज दोनों फायदेमंद

गिलोय की तरह ही जामनु भी डायबिटीज की समस्या में काफी फायदेमंद हो सकता है। आयुर्वेद में जामुन के बीज के पाउडर और फल दोनों को शुगर रोगियों के लिए लाभकारी पाया गया है। शोधकर्ताओं ने पाया कि , जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में सहायता करता है। इसमें एंथोसायनिन, एलाजिक एसिड और पॉलीफेनोल्स जैसे बायोएक्टिव यौगिक होते हैं जो इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने और मधुमेह संबंधी जटिलताओं के जोखिम को कम करने में फायदेमंद है।

Top Four Ayurveda Foods To Manage High Blood Sugar in diabetic patients in hindi

आंवला से नहीं बढ़ने पाता है ब्लड शुगर लेवल
आंवला शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है। विटामिन-सी से भरपूर होने के कारण ये प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही रक्त शर्करा के स्तर को कंट्रोल करने में भी आंवला खाने से लाभ मिलता है। यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर है, जो अग्न्याशय के कार्यों को बेहतर बनाने और इंसुलिन स्राव को बढ़ाने में मदद करता है।अध्यनों में पाया गया है कि आंवला, ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और इंफ्लामेशन को कम करने में भी सहायक है जिसका जोखिम मधुमेह में देखा जाता है।
Top Four Ayurveda Foods To Manage High Blood Sugar in diabetic patients in hindi

करेला, डायबिटीज रोगियों के लिए सबसे लाभकारी सब्जी
डायबिटीज में सब्जियों के चयन को लेकर परेशान रहते हैं तो इसमें करेला आपके लिए सबसे फायदेमंद विकल्प हो सकता है। लंबे समय से आयुर्वेद में इसका मधुमेह रोधी गुणों के लिए उपयोग किया जाता रहा है। जो रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मदद करता है।
करेला ग्लूकोज के उपयोग को बेहतर बनाने और इंसुलिन स्राव को उत्तेजित करने में भी सहायता करता है। करेला की सब्जी-जूस या इसके बीज के चूर्ण का सेवन, दोनों आपके लिए बहुत फायदेमंद है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news