Search
Close this search box.

महिलाओं के साथ हैवानियत से पहले एक हजार लोगों ने गांव में मचाया था उत्पात, एफआईआर में खुलासा

Share:

एफआईआर के मुताबिक भीड़ उन पांच लोगों को भी छुड़ाकर ले गई जिन्हें पुलिस ने पास के जंगल से बचाया था। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मणिपुर में आधुनिक हथियारों से लैस भीड़ का दो महिलाओं से बर्बरता और उन्हें निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो वायरल होने से देशभर में आक्रोश और गुस्सा है। सैकुल थाने में 21 जून को इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बर्बरता से पहले लगभग 1000 लोगों की भीड़ ने कांगपोकपी जिले के गांव में जमकर उत्पात मचाया था। इन लोगों ने गांव पर हमला किया, लोगों की अचल संपत्ति लूटी, उनके घरों को आग लगाई। महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया और दो महिलाओं का अपहरण कर हैवानियत के बाद उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया।हथियारधारी भीड़ ने वीडियो में दिख रही दो में से एक महिला को बचाने आए उसके भाई की हत्या भी की थी। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है। सैकुल थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक यह घटना 3 मई को भड़की जातीय हिंसा के अगले दिन हुई। चार मई को दोपहर तीन बजे के करीब लगभग 900-1000 लोग एके-47 राइफल, एसएलआर, इंसास और .303 राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार लेकर जबरदस्ती कांगपोकपी जिले में सैकुल पुलिस स्टेशन से लगभग 68 किमी दक्षिण में एक गांव में घुस गए। हिंसक भीड़ ने सभी घरों में तोड़फोड़ की और घरों से नकदी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, खाद्यान्न, फर्नीचर और मवेशी लूट ले गए। इसके बाद इन लोगों ने घरों को आग लगा दी।एफआईआर के मुताबिक भीड़ उन पांच लोगों को भी छुड़ाकर ले गई जिन्हें पुलिस ने पास के जंगल से बचाया था। मणिपुर पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बृहस्पतिवार रात पेची अवांग में गिरफ्तार किए गए चार में से एक आरोपी के घर को महिलाओं ने आग लगा दी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news