गुजरात पुलिस ने बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने नौ लोगों की मौत पर दुख जताते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एक संयुक्त आयुक्त, तीन डीएसपी और पांच पुलिस निरीक्षक शामिल थे।
अहमदाबाद में जगुआर कार से भीड़ को कुचलने वाले ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। जगुआर कार की चपेट में आने से नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। मामले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी एक्शन मोड में आ गए थे, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक
गुजरात पुलिस ने बताया कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने नौ लोगों की मौत पर दुख जताते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने आधिकारियों को आदेश दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एक संयुक्त आयुक्त, तीन डीएसपी और पांच पुलिस निरीक्षक शामिल थे। टीम ने मामले की जांच तेजी से की और एक ही दिन में आरोपी तथ्या पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी तथ्या सहित उसके पिता प्रग्नेश पटेल को घटना स्थल लेकर गई। यहां उन्हें हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगते हुए दिखाया गया।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्राथमिकता के आधार पर होगी सुनवाई
पुलिस ने बताया कि सीएम की उच्च स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर मामले की सुनवाई की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक नियुक्त करके मामले की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में की जाएगी। सीएम ने बैठक में कहा कि इस हादसे में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है, जिससे समाज में आगे कभी इस तरह की घटना न हो। सीएम पटेल ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये तो वहीं घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।