महिलाओं को खूबसूरत दिखने का शौक काफी ज्यादा होता है। यही वजह है कि उनके पास मेकअप का अच्छा खासा कलेक्शन होता है। महिलाओं के मेकअप प्रोडक्ट काफी ज्यादा महंगे आते हैं। ऐसे में हर एक प्रोडक्ट खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। जब महिलाओं को कहीं जाना होता है तो वो अक्सर ये कोशिश करती हैं कि वो आराम से घर पर तैयार होकर तब जाएं लेकिन हर बार ये संभव नहीं हो पाता। खासतौर पर जो महिलाएं कामकाजी होती हैं, वो अक्सर ऑफिस से ही बाहर घूमने निकल जाती हैं। ऐसे में उनके बैग में सभी मेकअप प्रोडक्ट होना संभव नहीं है।
इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप तकरीबन अपना पूरा मेकअप कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं लिप टिंट की। ये एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसे इस्तेमाल करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। आज हम आपको इन्हीं तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
लिपस्टिक
लिप टिंट को आप आसानी से लिपस्टिक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपके लिप्स को काफी प्यारा लुक देगा। इसका रंग आप अपनी पसंद से चुन सकती हैं।
आईशैडो
अगर आप अपना आईशैडो घर पर भूल गई हैं तो लिप टिंट से आईशैडो लगा सकती हैं। इसे बस आपको हल्का सा लगाकर ब्रश से ब्लैंड करना है।
कॉन्ट्योरिंग
चेहरे को सही आकार देने के लिए कॉन्ट्योरिंग की जरूरत पड़ती है। अगर आप कंटूर घर पर भूल गई हैं तो लिप टिंट की सहायता से चेहरे की कॉन्ट्योरिंग कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाना है और सेट कर लेना है।
ब्लश
चेहरे पर रेडनेस लाने के लिए ब्लश का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो लिप टिंट की मदद से आप ब्लश लगा सकती हैं। ये आपके मेकअप को पूरा करेगा।
नेचुरल लुक
अगर आपको मेकअप में नेचुरल लुक पसंद है को फाउंडेशन में हल्का सा लिप टिंट मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरे काफी गुलाबी-गुलाबी दिखेगा।
सिंदूर
लिप टिंट का इस्तेमाल आप सिंदूर की तरह भी कर सकती हैं। आप चाहें तो स्टिक या फिर ईयरबड की मदद से टिंट से सिंदूर लगा सकती हैं।