Search
Close this search box.

जॉनसन एंड जॉनसन: अदालत ने कहा- पाउडर की वजह से हुआ कैंसर, पीड़ित को 154 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश

Share:

अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि जे एंड जे के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (24) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। हर्नानडेज ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है।

जॉनसन एंड जॉनसन को कैलिफोर्निया के एक कैंसर पीड़ित शख्स को 154 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। अमेरिका के ऑकलैंड में डिफॉल्ट स्टेट कोर्ट ने कंपनी को कैलिफोर्निया के व्यक्ति को जॉनसन बेबी के टैल्कम पाउडर से कैंसर होने का दोषी ठहराया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि कंपनी के बेबी पाउडर की वजह से उसके स्वास्थ्य पर बुरा असर हुआ।अदालत ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि जे एंड जे के बेबी पाउडर की वजह से ही एंथोनी हर्नांडेज वैलाडेज (24) को मेसोथेलियोमा नामक कैंसर की बीमारी हुई थी। हर्नानडेज ने कहा है कि बचपन से ही कंपनी के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से छाती के पास मेसोथेलियोमा कैंसर हो गया है। जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट्स को लेकर पहले भी कई मामले आ चुके हैं जिसमें कंपनी को हर्जाना भरना पड़ा है।

कंपनी की सफाई
जे एंड जे के अधिकारियों ने कहा है कि कंपनी का बेबी पाउडर- स्पेशल सफेद बोतलों में बेचा जाता है। ऐसे में इसमें कभी भी एस्बेस्टस नहीं होता है। ये सुरक्षित है और कैंसर का कारण नहीं बन सकता है। अधिकारियों का कहना है कि वे मुकदमों की के साथ-साथ अरबों की कानूनी फीस और खर्चों से बचने के लिए एक समझौते की मांग कर रहे हैं

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news