मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों को दो माह के लिए यह काम सौंपा जा रहा है। सिंध के आईजीपी मेमन ने हिंदुओं से उनके मंदिरों में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों के साथ सहयोग का अनुरोध किया है।
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ को देखते हुए पुलिस ने 400 कर्मियों को तैनात किया है। इस हफ्ते एक हिंदू मंदिर पर रॉकेट लॉन्चरों से हमला करने व दूसरे को बुलडोजर से गिराने के बाद प्रांत के मंदिरों में उच्च सुरक्षा अलर्ट का आदेश दिया गया है। रॉकेट-लॉन्चर से हमला करने वाले आतंकी गुट से संबंधित थे।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों को दो माह के लिए यह काम सौंपा जा रहा है। सिंध के आईजीपी मेमन ने हिंदुओं से उनके मंदिरों में सुरक्षा के लिए तैनात कर्मियों के साथ सहयोग का अनुरोध किया है।
मानवाधिकार आयोग ने जाहिर की चिंता
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने कहा कि वह सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की रिपोर्टों से चिंतित है। यहां महिलाओं-बच्चों समेत करीब 30 हिंदुओं को बंधक बनाया जा चुका है। सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री जियानचंद एस्सारानी ने अपील की है कि शांतिपूर्वक ढंग से रह रहे लोगों को नुकसान न पहुंचाएं। एमक्यूएम-पी के विधायक मंगल शर्मा ने कहा, रॉकेटों से मंदिर तोड़ने की घटना के बाद हिंदू समुदाय में भय है।
गुरुद्वारा रोरी साहिब ढहा
बेदिया रोड पर भारत की सीमा के पास पाकिस्तान के जहमान गांव में ऐतिहासिक गुरुद्वारा रोरी साहिब हाल की भारी बारिश के बाद ढह गया। यह गुरुद्वारा महाराजा रणजीत सिंह के काल में बनाया गया था। यह गुरुद्वारा साहिब गुरु नानक देव जी से जुड़ा हुआ है।
सांसद डॉ. बेरा चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर बनीं
चिकित्सक से नेता बने भारतीय-अमेरिकी डॉ. एमी बेरा को अमेरिका में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा को किफायती और सुलभ बनाने में उनके योगदान के लिए ‘चैंपियन ऑफ हेल्थकेयर इनोवेशन अवार्ड’ दिया गया। 58 वर्षीय बेरा को अमेरिका का अहम सम्मान मिला है।
लिफ्ट में मिले दुबई के राजा, भारतीय परिवार ने कहा-कितने साधारण
भारतीय उद्यमी अनस रहमान जुनैद और उनके परिजन हाल ही में उस समय हैरान रह गए, जब उनकी दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से एक लिफ्ट में मुलाकात हो गई। मकतूम की सादगी से बेहद प्रभावित परिवार ने उनके साथ एक सेल्फी भी ली। अनस ने इस अनुभव को सपने जैसा बताते हुए कहा, वह लिफ्ट में आए और उन्होंने मेरी बेटी से बात की।
भारतीय रॉकेट का टुकड़ा हो सकती है ऑस्ट्रेलिया में बहकर आई रहस्यमयी वस्तु : विशेषज्ञ
ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर बहकर आई तांबई रंग की भारी सिलेंडर की आकार की रहस्यमयी वस्तु 20 साल पुराने भारतीय रॉकेट का टुकड़ा हो सकती हैं। इसका इस्तेमाल उपग्रह लॉन्च करने के लिए किया गया था। इसे शनिवार को पर्थ शहर से करीब 250 किमी उत्तर में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन हेड में समुद्र तट के पास खोजा गया था। सूत्रों के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने इस बारे में ऑस्ट्रेलियाई अंतरिक्ष एजेंसी से वार्ता की है। इस विचित्र वस्तु को अंतरिक्ष कबाड़ का टुकड़ा घोषित कर दिया गया है।