उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 18 जून को यूपी बोर्ड 2022 के परिणामों की घोषणा करेगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के तमाम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है।
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां High School Result पर क्लिक करें।
मोबाइल पर सीधे यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पाने के लिए यहां Intermediate Result पर क्लिक करें।
वर्ष 2021 में 29 लाथ 82 हजार 55 परीक्षार्थी हुए थे उत्तीर्ण
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2021 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे।
47 लाख 75 हजार 749 छात्रों ने दी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था।
18 जून को जारी होगा परीक्षा परिणाम
18 जून को जारी होगा 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी घोषणा कर दी है। 10वीं का परिणाम दोपहर दो बजे और 12वीं का परिणाम शाम चार बजे घोषित किया जाएगा।