मई और जून की भीषण गर्मी के बाद अब बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अब लोगों को परेशानी होने लगी है। जगह-जगह पानी भर रहा है। बारिश में भीगने से स्किन पर तो इंफेक्शन की संभावना बढ़ ही जाती है, इसके अलावा स्कैल्प में पर भी कई तरीके की परेशानियां सामने आने लगती हैं।
दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि बारिश के मौसम में होने वाली नमी, गीली मिट्टी और लागातार हो रही बारिश स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन की समस्या पैदा करती है। अगर इसका ध्यान शुरुआत में ना रखा जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। इस फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए या तो आप पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च कर सकते हैं या फिर कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस इंफेक्शन को दूर कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको फंगल इंफेक्शन को दूर करने के कुछ नुस्खे बताने जा रहे हैं।
बालों को रखें साफ
बारिश के मौसम में हमेशा अपने बालों को साफ रखें। अगर बाल गंदे होंगे तो इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहेगा। ऐसे में कोशिश करें कि बारिश में भी बाल कम से कम दो से तीन बार धोएं ताकि बाल साफ रहें।
नारियल के तेल का करें इस्तेमाल
नारियल के तेल में एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप नारियल के तेल में कुछ मेथी के दाने मिलाकर उसे अपने बालों में लगा सकते हैं। इससे आपको राहत मिलेगी।
करें नीम का इस्तेमाल
नीम में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने में मददगार होते हैं। अगर आपके सिर में भी फंगल इंफेक्शन की समस्या है तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसमें हल्का सा नींबू मिलाएं। आप इस पेस्ट को अपने स्कैल्प में लगाकर छोड़ दें और फिर सादे पानी से बालों को धो लें।
ऐसे करें फंगल इंफेक्शन की पहचान
बहुत से लोगों को ये समझ ही नहीं आता कि उनके सिर में फंगल इंफेक्शन है। इसके लक्षण नॉर्मल स्किन इंफेक्शन से काफी अलग होते हैं। सिर में फंगल इंफेक्शन होने पर स्कैल्प में छोटे-छोटे फोड़े हो जाते हैं। स्कैल्प पर मोटी, लाल और चिपचिपी परत हो जाती है।