मऊ जिले की घोसी सीट पर जल्द उप चुनाव होगा। विधानसभा सचिवालय सीट रिक्त होने की सूचना निर्वाचन आयोग को भेजेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने सपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर के अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी।
गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर संशय
बसपा सांसद अफजाल अंसारी को तीन वर्ष की सजा के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द होने से खाली हुई गाजीपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर संशय बना हुआ है। अफजाल की सदस्यता एक मई को समाप्त हो गई थी। नियमानुसार छह महीने से अधिक समय तक लोकसभा सीट को खाली नहीं रखा जा सकता है।
2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरेया के रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली के केसर सिंह, रायबरेली के दल बहादुर कोरी और मुजफ्फरनगर के विजय कश्यप का निधन हुआ था। लेकिन इन पांच सीटों पर भी करीब दस महीने तक उप चुनाव नहीं कराए गए थे।