Search
Close this search box.

भारतीय ओपनर्स ने 22 पारियों में की पहली शतकीय साझेदारी, यशस्वी के नाम दर्ज हुआ यह खास रिकॉर्ड

Share:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन गुरुवार (13 जुलाई) को भारतीय ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। टीम इंडिया ने अपने पहले दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से आगे खेलने उतरी। इस मैच से डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ने अर्धशतकीय लगाया

भारतीय ओपनर्स की पिछली 22 पारियों में यह पहली शतकीय साझेदारी है। पिछली बार मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने ऐसा किया था। दोनों ने दिसंबर 2021 में सेंचुरियन के मैदान पर शतकीय साझेदारी की थी। उसके बाद किसी भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने 100 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी नहीं की थी। रोहित और यशस्वी ने इस सूखे को समाप्त किया। भारतीय कप्तान ने इस दौरान वेस्टइंडीज की जमीन पर अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया।

गावस्कर और धवन के खास क्लब में यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वह पहले टेस्ट में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले भारत के आठवें ओपनर हैं। पिछली बार ऐसा मयंक अग्रवाल ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 76 रन बनाए थे।

डेब्यू टेस्ट में 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर

बल्लेबाज रन खिलाफ साल
शिखर धवन 187 ऑस्ट्रेलिया 2013
यशस्वी जायसवाल 143* वेस्टइंडीज 2023
पृथ्वी शॉ 134 वेस्टइंडीज 2018
केसी इब्राहिम 85 वेस्टइंडीज 1948
मयंक अग्रवाल 76 ऑस्ट्रेलिया 2018
सुनील गावस्कर 65 वेस्टइंडीज 1971
अरुण लाल 63 श्रीलंका 1982
दिलावर हुसैन 59 इंग्लैंड 1934

Indian openers first century partnership in 22 innings Yashasvi Jaiswal India 8th opener score 50+ runs debut
यशस्वी ने सचिन-शुभमन को इस मामले में छोड़ा पीछे
यशस्वी ने मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया। डेब्यू के समय सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी में सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाजों में उनका नाम दर्ज हो गया। यशस्वी ने मुंबई के लिए घरेलू मैचों में 80.21 की औसत से रन बनाए हैं। वह डेब्यू के समय सबसे ज्यादा औसत रखने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और युवा स्टार शुभमन गिल को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक औसत वाले भारतीय बल्लेबाज

बल्लेबाज डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी मैच डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी औसत
विनोद कांबली 27 88.37
प्रवीण आमरे 23 81.23
यशस्वी जायसवाल 15 80.21
रूसी मोदी 38 71.28
सचिन तेंदुलकर 9 70.18
शुभमन गिल 23 68.78

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news