वाराणसी में टमाटर मात्र 60 रुपये किलो में खरीद पाएंगे। बस इसके लिए आपको रोज सुबह 10 बजे से पहले उठना होगा और दो बजे से पहले तक पहड़िया मंडी जाना होगा।
टमाटर के दाम इस वक्त पूरे भारत में आसमान पर हैं। वाराणसी में टमाटर 120 से 150 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। हालांकि, अब आप यही टमाटर मात्र 60 रुपये किलो में खरीद पाएंगे। बस इसके लिए आपको रोज सुबह 10 बजे से पहले उठना होगा और दो बजे से पहले तक पहड़िया मंडी जाना होगा।
दरअसल, इस मंडी में लोगों को राहत दिलाने के लिए समिति की ओर से टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। शर्त ये है कि एक व्यक्ति को एक दिन में एक ही किलो टमाटर दिया जाएगा। मंडी के सचिव देवेंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक शासन की मंशा के अनुसार ऐसा निर्णय लिया गया है। टमाटर वितरण अगली सूचना तक जारी रहेगा।
परवल और करेला चला भी टमाटर की चाल
टमाटर की चाल परवल, बोड़ा, करेला, शिमला मिर्च व हरी मिर्च भी चलने लगे हैं। वाराणसी में ये सब्जियां 80 से 140 रुपये किलो बिक रही हैं। अन्य सब्जियां भी आंखें तरेर रही हैं। नतीजा, अब ज्यादातर लोग सब्जियां कम ही खरीद रहे। देसी परवल भी 120-140 रुपये किलो मिल रहा है। करेला व बोड़ा भी 80 से सौ रुपये के बीच है।
सब्जी मूल्य, रुपये व किलो में
- नेनुआ 40-50
- लौकी 30-40
- खीरा 50-60
- बोड़ा 80-100
- बैगन 60-80
- करेला 80-100
- परवल 80-140
- कुनरू 40-50
- भिंडी 40-50
- कोहड़ा 30-40
- फूलगोभी 20-30 पीस
- पालक, चौराई 40
- शिमला मिर्च 100-120
- अरुई 40-50
- धनिया 150-200
- अदरक 250-300
- लहसुन 120-150
- हरी मिर्च 80-100
- आलू 16-20