पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बाबर आजम को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान आमिर ने बाउंड्री पड़ने पर निराश होकर बाबर की तरफ गेंद फेंक दी थी। इसी मामले पर अफरीदी के एक बयान पर आमिर ने जवाब दिया है। उन्होंने अफरीदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने बाबर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था या गलती नहीं की थी
पीएसएल में हुई इस घटना के बाद अफरीदी ने कहा था कि उन्हेंने बॉल फेंकने की घटना पर आमिर को चेतावनी दी थी और दोबारा ये नहीं करने को कहा था। अफरीदी का कहना था कि आमिर ने इसके लिए उनसे माफी भी मांगी थी। अफरीदी के मुताबिक, उन्होंने आमिर से कहा था- अगर आप पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं, तो आपको बाबर के साथ ही खेलना होगा। क्या आप इस घटना के बाद उनकी आंखों में देख पाएंगे? क्या आप उनकी कप्तानी में खेल सकते हैं? अपने प्रदर्शन पर ध्यान दें, अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखें और शांति से घर वापस जाएं।
अब इस मामले पर एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने पुष्टि की कि उन्हें अफरीदी से एक मैसेज मिला था, लेकिन वह उनके और बाबर के बीच की घटना के संबंध में नहीं था। आमिर ने कहा- मुझे अफरीदी का मैसेज मिला, लेकिन इस मामले पर नहीं था। उन्होंने केवल मेरी गेंदबाजी की तारीफ की थी और मेरी चोट के बारे में पूछा था। लेकिन ‘आप बाबर का सामना कैसे करेंगे’ जैसी बातें… यह उनके मैसेज में बिल्कुल भी नहीं था। मैंने बाबर को उकसाया, इससे क्या नुकसान है? या इससे मुझे क्या नुकसान हुआ? मुझे यह बहुत अजीब लगा। मुझे नहीं पता कि जब अफरीदी ने ऐसा कहा तो वह क्या सोच रहे थे। मुझे लगता है कि वह जल्दी कोई बयान दे देते हैं। इसलिए उन्होंने गलती से ऐसा कह दिया होगा।
आमिर ने बाबर के साथ अपने रिश्ते पर भी सफाई देते हुए कहा कि दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा, “बाबर और मेरे बीच आपसी समझ और सम्मान है। उन्होंने कभी भी मेरे बारे में बुरा नहीं कहा और मेरी तरफ से भी ऐसा ही है, लेकिन जनता सोचती है कि हम दुश्मन हैं। ऐसा कभी नहीं था।” पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज को अगले साल ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाएगा। आमिर ने 2016 में ब्रिटिश नागरिक और वकील नरजिस खान से शादी की थी। वह 2020 में इंग्लैंड चले गए थे। उसी साल आमिर ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेला था। अगर उन्हें ब्रिटिश पासपोर्ट मिल जाता है तो वह आईपीएल खेल सकते हैं।