Search
Close this search box.

जब ‘शोले’ के सेट पर धर्मेंद्र ने की थी चोरी, मामला खुलने के बाद ऐसी हो गई थी वीरू की हालत

Share:

अभिनेत्री जोहरा सहगल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में अपने जबर्दस्त अभिनय से उन्होंने काफी नाम कमाया है।करीब 102 वर्ष का जीवन जीने के बाद एक्ट्रेस ने 10 जूलाई 2014 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिल का दौरा पड़ने से जोहरा का निधन हो गया। मगर लोग आज भी उनकी बेहतरीन अदाकारी के कायल हैं।
zohra sehgal death anniversary know actress Personal life and career in bollywood here in the story

27 अप्रैल 1912 को रामपुर रियासत के नवाबी खानदान में जन्मी जोहरा का पूरा नाम साहिबजादी जोहरा मुमताजुल्ला खान बेगम था। एक्ट्रेस की जिंदगी बचपन में संघर्षों भरी रही। बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया। उनकी मां चाहती थीं कि जोहरा लाहौर जाकर पढ़ें इसलिए वह अपनी बहन के साथ क्वीन मैरी कॉलेज में दाखिला लेने चली गई। एक्ट्रेस स्कूल की लगातार टॉप करती रहीं।

zohra sehgal death anniversary know actress Personal life and career in bollywood here in the story

मगर जोहरा के के पिता उनकी शादी करना चाहते थे। यह बात उनकी प्रिंसिपल को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने लगातार उन्हें तीन बार फेल कर दिया, जिससे वह दसवीं में रहें। जोहरा ने स्कूल के दिनों में नाटकों और डांस में भाग लिया। पढ़ाई में अव्वल रहने वाली जोहरा देश की पहली महिला पायलट बनना चाहती थीं।

zohra sehgal death anniversary know actress Personal life and career in bollywood here in the story

मगर उनके पिता ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद उनके  मामा ने उनके पिता से बात की और जोहरा की प्रतिभा देखते हुए उन्होंने कहा कि जोहरा को एक बार कुछ बनने का मौका दिया जाए। इसके बाद उनके पिता मान गए और जोहरा मामा के साथ इंग्लैंड चली गईं। इंग्लैंड में उन दिनों डांस का अच्छा माहौल नहीं था। इसलिए जोहरा ने जर्मनी का रुख किया और बर्लिन के एक डांस स्कूल में दाखिला ले लिया।
zohra sehgal death anniversary know actress Personal life and career in bollywood here in the story

वह हर साल स्कूल ट्रिप से दुनियाभर की सैर पर जातीं। इस दौरान उन्हें दुनिया घूमने का खूब मौका मिला। जर्मनी में उनकी मुलाकात उदय शंकर से हुई और एक्ट्रेस उनके डांस ग्रुप में शामिल हो गईं। इसके बाद वो अल्मोड़ा आ गईं। साल 1945 में जोहरा ने पृथ्वी थिएटर ज्वॉइन कर लिया। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news