Search
Close this search box.

पाकिस्तान में भारी बारिश से आफत, अब तक 76 की मौत, लाहौर में 30 साल का रिकॉर्ड टूटा

Share:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारी बारिश के कारण नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हुए हैं। अब तक मारे गए 76 लोगों में 15 महिलाएं और 31 बच्चे शामिल हैं। बारिश के कारण 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

लगातार हो रही बारिश और बाढ़ ने आर्थिक रूप से खस्ताहाल पाकिस्तान के हालात और खराब कर दिए हैं। भारी बारिश के कारण देश में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत और 133 घायल हो चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के हवाले से एआरवाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले 24 घंटे में ही भारी बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हुए हैं। अब तक मारे गए 76 लोगों में 15 महिलाएं और 31 बच्चे शामिल हैं। बारिश के कारण 78 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित…
भारी बारिश व बाढ़ का असर सबसे ज्यादा पंजाब प्रांत में है, जहां 48 लोग मारे जा चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 20 व बलोचिस्तान में 5 लोगों की मौत की सूचना है। छह जुलाई को ही पंजाब प्रांत में 18 लोग मारे गए थे। पाकिस्तानी मौसम विभाग ने देश में 3-8 जुलाई के बीच पहली मानसूनी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन व निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो सकती है।

जापान में 3.7 लाख को इलाका खाली करने का आदेश
इधर, पश्चिमी जापान के शिमाने प्रांत में शनिवार को भारी बारिश के कारण नदियां उफनाने लगीं। इससे प्रशासन को दो शहरों में रह रहे 3,70,000 लोगों को इलाका खाली करने का आदेश जारी करना पड़ा। भूस्खलन की कम से कम 15 घटनाएं हुईं, जबकि इजुमो शहर में 20 स्थानों पर नदियां उफना गईं और उनका पानी आवासीय इलाकों में घुस गया। नदी की तेज धारा में एक कार बह गई। उसके चालक की तलाश की जा रही है।

चीन में हाइवे पर भूस्खलन से एक की मौत, सात लापता
भारी बारिश के कारण मध्य चीन के हुबेई स्थित एक एक्सप्रेसवे पर निर्माण क्षेत्र में भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता हो गए। राहत व बचाव कर्मियों ने मलबे में दबे छह लोगों को जिंदा निकाला। लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी, मध्य व दक्षिणपूर्व चीन में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। इसके कारण हजारों लोगों को इन जगहों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा है।

पाकिस्तान में अब एक और पत्रकार का अपहरण
पाकिस्तान में नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार की रात एक और पत्रकार को अगवा कर लिया। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, द डेली जंग के वरिष्ठ संवाददाता सैयद मुहम्मद असकरी का कय्यूमाबाद केपीटी इंटरचेंज के करीब से मास्क पहने हुए वर्दीधारी व सादे पोशाक वाले बदमाशों ने अपहरण कर लिया। असकरी से पहले जियो न्यूज के पत्रकार जुबैर अंजुम को भी अगवा किया जा चुका है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news