Search
Close this search box.

इस साल सात प्रतिशत बढ़ी दोपहिया की बिक्री, ट्रैक्टर की खरीद में 75 फीसदी की बढ़त, पढ़िए रिपोर्ट

Share:

घरेलू बाजार में यात्री और दोपहिया वाहन समेत गाड़ियों की कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 18,63,868 इकाई पहुंच गई। हालांकि, मासिक आधार पर बिक्री में 7.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल जून में कुल 17,01,105 वाहन बिके थे, जबकि मई, 2023 में यह आंकड़ा 20,19,414 इकाई रहा था।

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक, यात्री वाहनों की बिक्री पिछले माह 5% बढ़कर 2,95,299 इकाई पहुंच गई। जून, 2022 में घरेलू बाजार में 2,81,811 वाहन बिके थे। फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट वाहन बाजार में नरमी का इशारा करता है।

इन श्रेणियों में भी तेजी

  1. दोपहिया : दोपहिया की बिक्री 7% बढ़कर 13,10,186 इकाई रही।
  2. तिपहिया : इनकी बिक्री 75% बढ़कर 86,511 इकाई रही।
  3. ट्रैक्टर : इनकी बिक्री 75 फीसदी बढ़कर 98,660 रही।
  4. वाणिज्यिक : बिक्री 72,894 से बढ़कर 73,212 इकाई रही।

ई-वाहनों में 56 फीसदी की गिरावट
सिंघानिया ने कहा कि मासिक आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री जून में 12 फीसदी घट गई। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री में भी मासिक आधार पर 56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसकी प्रमुख वजह सरकार की ओर से फेम योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी में कटौती है।

टोयोटा ने एक फीसदी बढ़ाए गाड़ियों के दाम
टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा, क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे वाहनों की कीमतों में एक फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई कीमत 5 जुलाई से लागू हो गई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कई तरह की लागत बढ़ने के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है। हालांकि, ग्राहकों पर वह इसका सीमित भार ही डाल रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news