प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी 7 और 8 जुलाई को यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखेंगे।
भाजपा 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व के साथ-साथ विकास को भी बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विकास का दम दिखाने के लिए सरकार ने अगले नौ महीने में 13 लाख करोड़ की 900 परियोजनाओं की सौगात देने के लिए कमर कस ली है। इनमें से 560 परियोजनाओं का उद्घाटन चुनाव से पहले होगा, जबकि 340 अहम परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। पीएम मोदी ने मंत्रालयों को हर महीने इनकी समीक्षा के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, भाजपा नहीं चाहती कि हिंदुत्व का मुद्दा उभरने के बीच विकास की बात कहीं पीछे छूट जाए। सूत्रों के मुताबिक, इसी हफ्ते मंत्रिपरिषद की बैठक में इस पर गंभीरता से मंथन किया गया। सरकार चाहती है, जो परियोजनाएं अगले लोकसभा चुनाव से पहले पूरी होनी हैं, उनकी हर महीने समीक्षा की जाए। परियोजनाओं को हर हाल में तय समय में पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यही नहीं, विभिन्न क्षेत्रों की ऐसी परियोजनाओं की पहचान की गई है, जिनका अगले नौ महीने में हर हाल में शिलान्यास होना है।
पीएम मोदी आज काशी व गोरखपुर को देंगे सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी के गोरखपुर व वाराणसी का दौरा करेंगे। गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेंगे। गोरखपुर-लखनऊ व जोधपुर-अहमदाबाद को जोड़ने वाली दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र काशी में 12,100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी 7 और 8 जुलाई को यूपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे। इस दौरान वह 50 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम शुक्रवार को ही छत्तीसगढ़ में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों की आधारशिला रखेंगे।
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक परियोजनाएं
प्रस्तावित 560 परियोजनाओं में सबसे अधिक 93 परियोजनाएं सियासी दृष्टि से सबसे अहम उत्तर प्रदेश से जुड़ी हैं। गुजरात से जुड़ी 84, कर्नाटक से 57, राजस्थान से 50, बिहार, प. बंगाल से जुड़ी 60 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका उद्घाटन भी अगले नौ महीने में होना है।
राजमार्ग, रेलवे, शहरी विकास एवं कृषि से जुड़ी परियोजनाएं
203 परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है। ये परियोजनाएं मुख्यत: राजमार्ग, रेलवे, कोयला, पेट्रोलियम, परमाणु ऊर्जा और शहरी विकास एवं कृषि मंत्रालय से जुड़ी हैं। शेष 357 परियोजनाओं में से 200 से अधिक का 60 से 80% काम पूरा हो चुका है। सिर्फ तीन से चार दर्जन परियोजनाएं लक्ष्य से पीछे चल रही हैं। संबंधित मंत्रालयों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। 12,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जारी। 12,000 किलोमीटर राजमार्ग का शुरू होगा निर्माण। सभी बड़ी रेल लाइनों का पूर्ण विद्युतीकरण व रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा।