Search
Close this search box.

ब्रिटेन के सुरक्षा सलाहकार से मिलेंगे अजीत डोभाल; खालिस्तान मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

Share:

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल अपने ब्रिटिश समकक्ष टिम बैरो के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान डोभाल खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों की गतिविधियों का मुद्दा उठा सकते हैं। दोनों के बीच शुक्रवार को नई दिल्ली के सरदार पटेल भवन में मुलाकात होगी। उनके बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब हाल ही में खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल सिह का करीबी अवतार सिंह खंडा की मौत होने का मामला सामने आया था। वह एक निजी अस्पताल में भर्ती था। उस पर यूके में भारतीय तिरंगे का अपमान करने का आरोप था। घटना इसी साल 19 मार्च को हुई थी। तिरंगे के अपमान मामले की जांच अब एनआईए भी कर रही है। कनाडा के वरिष्ठ लेखक गुरप्रीत सिंह सहोता ने उसकी मौत की पुष्टि की थी।

मार्च में किया था तिरंगे का अपमान करने का दुस्साहस
इससे पहले मार्च में भारतीय उच्चायोग के ऊपर लहरा रहे तिरंगे का प्रदर्शनकारियों ने खालिस्तान समर्थक नारे लगाते हुए अपमान किया था। 19 मार्च की घटना के बाद भारत ने अपने राजनयिक मिशन की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश सरकार के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था और परिसर में पर्याप्त सुरक्षा की कमी पर सवाल भी उठाया था।

खांडा ने अमृतपाल की छिपने में की थी मदद
वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह को 37 दिनों तक छिपाकर रखने में खंडा ने ही मदद की थी। खंडा को ब्रिटेन में भारतीय दूतावास पर हुए हमले और तिरंगे के अपमान के बाद गिरफ्तार किया गया था। खंडा को लेकर कहा जाता है कि उसने ही पंजाब में अमृतपाल सिंह को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news