लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो की विवादास्पद स्टंपिंग के बाद उठे तूफान से यह लगभग तय है कि आज से हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा तीसरा एशेज टेस्ट सामान्य नहीं होने जा रहा है। सीरीज में 0-2 से पिछड़ी इंग्लैंड की इस टेस्ट में प्रतिष्ठा दांव पर होगी। दिग्गज स्टीव स्मिथ का यह 100वां टेस्ट होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
यह बेयरस्टो का घरेलू मैदान होगा और यहां के दर्शक ऑस्ट्रेलियाई टीम की हूटिंग में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैदान में अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। इंग्लैंड ने आठ साल से एशेज नहीं जीती है। कप्तान बेन स्टोक्स की कोशिश इस टेस्ट को बचाकर सीरीज में बने रहने की होगी।
एंडरसन बाहर, वोक्स, मोइन, वुड अंदर
इंग्लैंड में 22 टेस्ट में 94 विकेट लेने वाले वोक्स बल्लेबाजी में भी दखल रखते हैं। उनकी अपने देश में 35.25 की औसत है और वह एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं। एंडरसन ने पिछले दो टेस्ट में 75.33 की औसत से तीन विकेट लिए हैं। बेन स्टोक्स का कहना है कि उन्हें आराम दिया गया है। यह सीरीज से पहले ही तय हो गया था कि गेंदबाजी का भार आपस में बांटा जाएगा।
200 से दो विकेट दूर हैं मोइन
100वें टेस्ट में 59.56 की औसत से उतरेंगे स्मिथ
परिस्थितियां उनके हक में नहीं होंगी, लेकिन स्मिथ को इंग्लैंड में हूटिंग की आदत हो चुकी होगी। 2019 में भी उन्हें काफी हूट किया गया था। स्मिथ लॉर्ड्स में दूसरी पारी में जब 34 रन पर आउट हुए तो सौवें टेस्ट में 60 की औसत से उतरने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने से रह गए। हालांकि, उनकी अभी भी औसत 59.56 की है, जो सौवें टेस्ट में आज तक किसी बल्लेबाज की नहीं रही है।
परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया को 2019 का हेडिंग्ले टेस्ट याद होगा। यहां सेंड पेपर गेट कांड के चलते उनकी जबरदस्त हूटिंग हुई थी। इस बार भी यहां कुछ ऐसा हो सकता है। बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद के बाद दोनों टीमों के संबंधों पर असर पड़ा है। लॉर्ड्स में तो इंग्लैंड के दर्शकों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के परिवार के सदस्यों को भी नहीं छोड़ा।
टीम मैनेजमेंट के एक व्यक्ति के 11 वर्षीय बेटे को रोते देखा गया। यही नहीं स्टीव स्मिथ की मां को हूटिंग के चलते लॉर्ड्स में जल्द मैदान छोड़कर जाना पड़ा। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने परिवार के सदस्यों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। इस विवाद में दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी कूद पड़े थे। दोनों अपनी टीम के समर्थन में बयान दिए थे।