Search
Close this search box.

450 केंद्रीय विद्यालयों में नौनिहालों के लिए खुलेंगी बालवाटिका, 2022 में 49 केवी में पायलट प्रोजेक्ट सफल

Share:

केवी संगठन बृहस्पतिवार से ऑनलाइन आवेदन की घोषणा करेगा। अभिभावकों को 18 जुलाई तक आवेदन पत्र भरना होगा। 20 जुलाई को मेरिट जारी होगी और 21 से 28 जुलाई तक दाखिले होंगे।

देश के 450 केंद्रीय विद्यालय (केवी) संगठन के स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत पहली बार बालवाटिका-तीन (पहले प्री-स्कूल होता था ) की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन की मंगलवार को हुई काउंसिल बैठक में 450 केवी में बालवाटिका-तीन की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी मिली केवी संगठन बृहस्पतिवार से ऑनलाइन आवेदन की घोषणा करेगा। अभिभावकों को 18 जुलाई तक आवेदन पत्र भरना होगा। 20 जुलाई को मेरिट जारी होगी और 21 से 28 जुलाई तक दाखिले होंगे। इसके बाद 29 जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। खास बात यह है कि यूपी, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली क्षेत्र समेत कई अन्य राज्यों के केंद्रीय विद्यालय में बालवाटिका-तीन की कक्षाएं शुरू हो रही हैं। वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 49 केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्कूलों में बालवाटिका का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। देश के सभी 1,200 केंद्रीय विद्यालयों को बालवाटिका से जोड़ा जाना है।

इन केवी में बालवाटिका कक्षाएं चलेंगी
यूपी (47 केवी) का आगरा रीजन : चांदीनगर, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, झांसी, मथुरा, मेरठ, मुरादनगर, बागपत, हजरतपुर, रामपुर, सरसवा, बबीना कैंट, बरेली, अरमापुर, बलरामपुर, बंदायु, लखनऊ, कानपुर, पीलीभीत, उन्नाव, प्रयागराज, कुशीनगर, वाराणसी, बलिया, गोंडा, सलीमपुर, शक्तिनगर।
उत्तराखंड (21 केवी) : अलमोड़ा, बीरपुर, देहरादून, मसूरी, रायवाला, रानीखेत, रुड़की, उत्तरकाशी।
गुरुगाम रीजन : गुरुग्राम, मानेसर, करनाल, सिरसा, अंबाला, रोहतक, रेवाड़ी, पलवल शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश : योल कैंट, हमीरपुर, चमेरा, डलहौजी, कैलांग, नालेटी, कुल्लू शामिल हैं।
दिल्ली : छावला, दिल्ली कैंट, जेएनयू कैंपस, पश्चिम विहार, शालीमार बाग, रोहिणी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केवी शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर : जम्मू, कठुआ, नगरोटा, श्रीनगर, कारगिल, लेह, बंटालेब।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news