Search
Close this search box.

31 माह के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद विनिर्माण गतिविधियों में नरमी, महंगाई 13 माह में सर्वाधिक

Share:

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) घटकर जून में 57.8 रह गया। मई में यह 58.7 रहा था। इस नरमी के बावजूद पिछले महीने का आंकड़ा परिचालन में सुधार का संकेत है।

Manufacturing activity slows down after reaching 31-month high
देश में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां मई, 2023 में 31 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद जून में नरम पड़ गईं। हालांकि, नए ऑर्डर में उल्लेखनीय तेजी के साथ उत्पादन में वृद्धि कायम है।

मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया का विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) घटकर जून में 57.8 रह गया। मई में यह 58.7 रहा था। इस नरमी के बावजूद पिछले महीने का आंकड़ा परिचालन में सुधार का संकेत है। मजबूत मांग ने बिक्री, उत्पादन, भंडार निर्माण और रोजगार जैसे क्षेत्रों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। जून में लगातार 24वें माह परिचालन स्थितियों में सुधार रहा। पीएमआई का 50 से अधिक रहना गतिविधियों में विस्तार और इससे नीचे का आंकड़ा गिरावट का संकेत देता है।

रोजगार में मध्यम वृद्धि, महंगाई 13 माह में सर्वाधिक
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की एसोसिएट निदेशक (अर्थशास्त्र) पॉलियाना डी लीमा ने कहा, नए ऑर्डर को पूरा करने के लिए विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों ने जून में अतिरिक्त श्रमिकों को काम पर रखा। इससे रोजगार मध्यम गति से बढ़ा, जो मोटे तौर पर मई के बराबर है। वहीं, नए ऑर्डर में मजबूती व अधिक श्रम लागत से महंगाई 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news