वैश्विक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर खुले। सेंसेक्स पहली बार 65 हजार के लेवल को पार कर गया। निफ्टी भी पहली बार 19300 के पार पहुंच गया है। बाजार की चौतरफा तेजी में मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स का योगदान सबसे ज्यादा है। फिलहाल सेंसेक्स 424.20 (0.66%) अंकों की बढ़त के साथ 65,142.76 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 116.55 (0.61%) अंक मजबूत होकर 19,305.60 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी 30 जुलाई को भी सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। बीते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 803 अंक चढ़कर 64,718 पर बंद हुआ था वहीं एनएसई निफ्टी 217 अंक उछलकर 19,189 के लेवल पर पहुंच गया था।
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
निफ्टी ऑटो 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
मासिक बिक्री के आंकड़े जारी होने के बाद निफ्टी ऑटो 52 सप्ताह के उच्च स्तर 15,198 पर पहुंच गया। इस बीच निफ्टी मेटल, निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएसयू बैंक हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 0.44% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 1.10% बढ़ गया।