काजोल बॉलीवुड में अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं लेकिन यह भी एक सच्चाई है कि वह मीडिया के सामने अपने बिंदास व्यवहार के लिए भी चर्चा में रहती हैं। दरअसल, काजोल हर सवाल का खुलकर जवाब देती हैं। जहां असल जिंदगी में बेहद चुलबुली हैं, वहीं पर्दे पर काजोल ने कई सीरियस कैरेक्टर्स निभाए हैं। इन दिनों काजोल ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए चर्चा में हैं, वहीं इसके साथ ही अभिनेत्री उनकी आगामी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के लिए भी सुर्खियों में हैं। ऐसे हाल ही में, काजोल ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें अभिनेत्री ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली अपनी ‘द ट्रायल’ में एक स्ट्रॉन्ग महिला के किरदार निभाने को लेकर बात की है।
पर्दे से परे जिंदगी में काजोल को हमने हमेशा हंसते-खिलखिलाते और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीतते देखा है। लेकिन जब बात पर्दे पर सीरियस किरदार निभाने की हो तो अभिनेत्री किसी से भी कम नहीं हैं। चाहे वह ‘बाजीगर’ हो, ‘दुश्मन’ हो, ‘गुप्त’ हो, ‘सलाम वेंकी’ हो और या अब सीरीज ‘द ट्रायल’ हो, काजोल शक्तिशाली महिला किरदारों को निभाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। कहना गलत नहीं होगा कि काजोल को ऐसी महिलाओं का किरदार निभाने का शौक है। हाल ही में काजोल ने अपने द्वारा इस तरह के किरदार को निभाने के बारे में बात की और कई तरह से खुलासे भी किए। अभिनेत्री का कहना है कि उनके लिए इस तरह के किरदार निभाना काफी स्वाभिक है।
काजोल का कहना है कि कैमरे के सामने ऐसी महिलाओं के किरदार निभाना, जो कमजोर नहीं हैं, यह स्वाभाविक रूप से उनमें आता है। ‘द ट्रायल’ में काजोल नोयोनिका सेनगुप्ता नामक एक गृहिणी की भूमिका निभा रही हैं, जिसके पति को घोटाले और सेक्स स्कैंडल की वजह से सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है। अपनी जिंदगी में आए बदलावों के बाद उसे एक वकील के रूप में काम पर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन वह हार नहीं मानती है। काजोल ने इस किरदार को निभाने के पीछे अपने कारण के बारे में बात करते हुए कहा कि एक अभिनेता के रूप में उनकी पसंद उनके शक्तिशाली ऑफ स्क्रीन व्यक्तित्व को दर्शाती है।
काजोल बोलीं, ‘मेरे लिए एक कमजोर किरदार निभाने की तुलना में एक मजबूत, शक्तिशाली किरदार निभाना आसान है। मेरे लिए कमजोर होने के बजाय मजबूत होना स्वाभाविक है। नोयोनिका के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह एक मजबूत व्यक्ति है। लेकिन जब एक मजबूत व्यक्ति को ऐसी स्थिति में रखा जाता है, जहां वे कमजोर होते हैं, तो वह निभाना बहुत कठिन होता है। यही एक कारण है कि मैं उसके चरित्र को एक खिलाड़ी के रूप में प्यार करती हूं।’ काजोल का कहना है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें अभी भी कैमरे के सामने संकोच करना मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा, ‘मैं इससे अब भी जूझती हूं… मुझे नहीं पता कि शर्मीला होना क्या होता है। मुझे नहीं पता कि शरम कैसे करनी है। मैं इस भावना को ही नहीं समझ पाती।’
काजोल ‘द ट्रायल’ से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। इस इंटरव्यू में काजोल ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने ‘द ट्रायल’ से ही ओटीटी पर कदम रखने का प्लान क्यों बनाया। अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अतीत में ओटीटी सीरीज के लिए कई प्रस्ताव मिले थे, लेकिन ‘द ट्रायल’ से पहले उन्हें किसी की भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। काजोल बोलीं, ‘बहुत कुछ इधर-उधर हुआ। मैं कभी इस बारे में नहीं सोचता कि क्या होता अगर मैंने यह किया होता या इसे स्वीकार कर लिया होता। बहुत खुश हूं कि द ट्रायल वह शो है, जिससे मेरा ओटीटी डेब्यू होगा।’ ‘द ट्रायल’ का प्रीमियर 14 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर होगा।