Search
Close this search box.

महिलाओं के लिए नरक बना चीन: घरेलू हिंसा के डरावने मामले आए सामने, युवाओं ने कहा- शादी करने से लगता है डर

Share:

चीन में रौंगटे खड़े कर देने वाले कई घरेलू हिंसा के मामले सामने आए हैं। इसमें दिनदहाड़े की गई हत्या भी शामिल है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मामले और वहां के युवाओं के मन में चल रहे डर के बारे में।

चीन में महिला अधिकारों, समानता और न्याय के दावे की पोल खुल गई है। लगातार घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन कोई न कोई खौफनाक केस लोगों के सामने आ ही जाता है। इन सबको देखते हुए चीन के युवा सोशल मीडिया पर शादी करने के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। लड़कियों को सलाह दी जा रही है कि शादी और प्रसव से दूर रहकर खुद को सुरक्षित रखें। इतना ही नही, एक शख्स का कहना है कि चीन में अब हर कोई शादी करने से डरता है।  गौरतलब है, हाल ही में चीन में रौंगटे खड़े कर देने वाले कई घरेलू हिंसा के मामले सामने आए हैं। इसमें दिनदहाड़े की गई हत्या भी शामिल है, जिसका वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही डरावने मामलों के बारे में-

पहला मामला
26 जून को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसे जिसने भी देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि व्यक्ति बार-बार एक महिला के ऊपर कार चढ़ा रहा है। इतना ही नहीं शख्स ने हद तो पार तब कर दी, जब वह कार से उतरा। उसने महिला पर कई बार कार चढ़ाने के बाद यह जानने के लिए कार से उतरा कि कहीं वह जिंदा तो नहीं रह गई। देखने बाद शख्स ने फिर कई बार महिला पर कार से हमला किया। शेडोंग के पूर्वी प्रांत में हुए इस खौफनाक मंजर को एक गवाह ने अपने फोन में कैद कर लिया। बाद में वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बुधवार सुबह तक ये मामला चीन के अधिकतर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। जब पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बारे में जानकारी मिली, तो जांच की। पुलिस को पता लगा कि कार से कुचलने वाला 37 साल का शख्स कोई अनजान व्यक्ति नहीं बल्कि 38 वर्षीय महिला का पति था। अधिकतर लोग घरेलू हिंसा का एक और डरावना मामला देखकर स्तब्ध रह गए। अभी कुछ दिन पहले ही और भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई थीं।

दूसरा मामला
पिछले महीने दक्षिणी प्रांत गुआंगडोंग में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसकी भाभी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। उसके परिवार ने बताया था कि पत्नी वर्षों से घरेलू हिंसा से पीड़ित थी और तलाक लेने की योजना बना रही थी।

तीसरा मामला
एक और मामला सामने आया, जिसमें दक्षिण-पश्चिमी महानगर चेंग्दू की एक महिला को घरेलू हिंसा का शिकार एक बार नहीं बल्कि कई बार बनाया गया था। महिला ने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि  शादी के दो साल के दौरान उसके पति ने उस पर 16 बार हमला किया था। इतना ही नहीं, जब महिला ने तलाक का केस डाला तो पति ने अप्रैल में एक होटल के कमरे में ले जाकर इतनी बुरी तरह उसे पीटा कि वह आठ दिन तक गंभीर हालत में अस्पताल में रही।

सोशल मीडिया पर छलका युवाओं का दर्द
युवाओं के बीच शादी को लेकर डर बढ़ने लगा है। उनका कहना है कि घरेलू हिंसा से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। महिलाएं अपमानजनक रिश्तों से बाहर निकलना भी चाहती हैं तो नहीं निकल पाती हैं। एक शख्स ने कहा कि आजकल हर कोई शादी करने से डर रहा है, जिससे 4,000 लोगों ने सहमति जताई। वहीं, अन्य लोगों ने चीन की महिलाओं के बीच लोकप्रिय हो रही एक कहावत का हवाला दिया। उन्होंने महिलाओं को सलाह दी कि शादी और प्रसव से दूर रहकर खुद को सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news