Search
Close this search box.

गोलीबारी में मारे गए युवक के परिजनों से मिल सकते हैं राज्यपाल बोेस, पंचायत चुनाव को लेकर हुई थी हिंसा

Share:

राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस फिलहाल राज्य के उत्तरी इलाकों के दौरे पर हैं। शुक्रवार को राज्यपाल सिलीगुड़ी से कूच बिहार पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा था कि हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे, जिससे उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा लग सके।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कूच बिहार जिले के दिनहाटा का दौरा कर सकते हैं। दिनहट में पंचायत चुनाव को लेकर 27 को गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। राज्यपाल दिनहट में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ ही वे घटना के गवाहों से बात भी कर सकते हैं।

जमीनी हकीकत का अंदाजा लग सके
राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस फिलहाल राज्य के उत्तरी इलाकों के दौरे पर हैं। शुक्रवार को राज्यपाल सिलीगुड़ी से कूच बिहार पहुंचे हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा था कि हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करना जारी रखेंगे, जिससे उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा लग सके। अधिकारियों के अनुसार, सिलीगुड़ी यात्रा के दौरान बोस ने उन लोगों से फोन पर बात की, जिन्होंने खुद को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया था। बोस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भारत को पहली बार मिलेंगे छात्र कुलपति
कलिम्पोंग कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान बोस ने कहा था कि भारत में पहली बार पश्चिम बंगाल को छात्र-कुलपति मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पोस्ट-ग्रेजुएशन में शानदार प्रदर्शन करने वाले और अपनी पढ़ाई और  शोध जारी रखने वाले छात्रों में से सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली छात्र को अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विस्तार से जानकारी नहीं दी। युवाओं को समाज का नेतृत्व करना चाहिए। नेतृत्व सही मायने में नई पीढ़ी के पास जाना चाहिए।

यह हुई थी हिंसा
कूचबिहार जिले के दिनहाटा में मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद गोलीबारी हो गई थी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हत्या मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। राज्य भर में पंचायत चुनाव को लेकर जून में व्यापक हिंसाएं हुई। हिंसा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल हैं। राज्यपाल ने हिंसा की शिकायत के लिए राजभवन में एक शांति गृह खोला है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news