Search
Close this search box.

पंजाब-बिहार सहित गुजरात में भारी बारिश, महाराष्ट्र में दो पुलिस जवानों की मौत; जानें हर राज्य का हाल

Share:

बारिश के ताजा दौर से सबसे ज्यादा गुजरात के जामनगर, जूनागढ़, मोरबी, कच्छ जैसे तटवर्ती क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और पिछले दो दिनों में नौ लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के जलगांव में बारिश की वजह से पुराना पेड़ गिरने से दबकर दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

पाकिस्तान से सटे राजस्थान के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर दक्षिण पश्चिम मानसून लगभग पूरे देश में पहुंच गया है। बृहस्पतिवार से लेकर शुक्रवार तड़के तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत गोवा और कोंकण के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बरसात हुई। बारिश के ताजा दौर से सबसे ज्यादा गुजरात के जामनगर, जूनागढ़, मोरबी, कच्छ जैसे तटवर्ती क्षेत्र प्रभावित हुए हैं और पिछले दो दिनों में नौ लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के जलगांव में बारिश की वजह से पुराना पेड़ गिरने से दबकर दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग बाधित 
बिहार के औरंगाबाद जिले में ओबरा के पास स्थित खराटी पुल में तीन फुट का गड्ढा होने से औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग बाधित रहा। खराटी पुल, पटना और औरंगाबाद के बीच मुख्य मार्ग पर एक महत्वपूर्ण लिंक है, जो छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले कई वाहनों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग के रूप में कार्य करता है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार समेत देश के कई राज्यों में अगले दो दिन में मध्यम से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
मूसलाधार बारिश और जलभराव से बिहार के अररिया, पूर्णिया, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राजधानी पटना में 53.45 मिलीमीटर बारिश हुई। रानीगंज में सबसे ज्यादा 90.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अरवल, भोजपुर, बक्सर, गया, जमुई, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, रोहतास, सारण और वैशाली जिले में भारी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news