सावन के महीने का इंतजार हर किसी को रहता है। इस महीने में चारों तरफ हरियाली छाई रहती है। लगातार होने वाली बारिश की वजह से मौसम काफी शानदार होता है। सावन में खासतौर पर मंदिरों में भगवान शिव की अराधना की जाती है। सावन के इस महीने में विवाहित महिलाएं अपनी शादीशुदा जिंदगी के लिए महादेव से मन्नत मांगती हैं, तो वहीं कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए भोलेनाथ को प्रसन्न करती हैं। ऐसे में महिलाओं को अच्छे से तैयार होने का एक मौका मिल जाता है। हिंदू धर्म में पूजा के समय अच्छे से तैयार हुआ जाता है।
जब आप सावन में महादेव की पूजा करने जा रही हों तो हरे रंग के परिधान पहन सकती हैं। इन परिधानों में साड़ी या सूट सबसे सही रहता है। आज हम आपको हरे रंग की साड़ी को सही से पहनने का तरीका बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी हरे रंग की साड़ी पहनकर महादेव को प्रसन्न कर सकें।
सही गहने चुनें
अगर आप सावन के महीने में हरे रंग की साड़ी पहनने जा रही हैं तो उसके साथ गहने जरूर पहनें। इसके साथ सोने के गहने काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे।
सही ब्लाउज और पेटीकोट का चयन करें
साड़ी खरीदना तो आसान होता है, पर उसके साथ के लिए परफेक्ट ब्लाउज बनवाना और पेटीकोट बनवाना काफी कठिन होता है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज ऐसा हो कि अगर घंटो पूजा में बैठना पड़े तो आपको कोई परेशानी ना हो। वहीं पेटीकोट का रंग साड़ी से बिल्कुल मैच होना चाहिए।
मेकअप का ध्यान रखें
हरा रंग अपने आप में ही काफी चटक होता है। ऐसे में कोशिश करें कि इसके साथ आप ज्यादा मेकअप ना करें। हल्के मेकअप में भी आप खूबसूरत दिख सकती हैं।
उचित हेयरस्टाइल चुनें
सावन में ये पता नहीं होता कि बारिश कब हो जाए। ऐसे में कोशिश करें कि आपका हेयर स्टाइल आरामदायक होना। चाहें तो बालों में फूलों का गजरा लगाकर इन्हें खुला भी छोड़ सकते हैं।
जरूर पहनें हरी चूड़ियां
हरे रंग की साड़ी पहनकर आपका श्रृंगार तभी पूरा होगा, जब आप हरे रंग की ही चूड़ियां पहनेंगी।