Search
Close this search box.

छोटे शहरों में हर हफ्ते 2.25 घंटे ऑनलाइन खरीदारी कर रहे ग्राहक, कर्मियों की संख्या एक हजार करेगी शाओमी

Share:

छोटे शहरों में भी लोग बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदी कर रहे हैं। एक अध्ययन के मुताबिक, इन शहरों में एक ग्राहक हर हफ्ते औसतन 2.25 घंटे ऑनलाइन खरीदी कर रहा है। इस पर वह अपनी आय का करीब 16 फीसदी खर्च करता है।

ऑनलाइन शॉपिंग के कारणों पर साइबरमीडिया रिसर्च के अध्ययन में कहा गया है कि 57 फीसदी लोग सस्ते उत्पाद की वजह से ऑनलाइन खरीदी करते हैं। 57% सुविधाजनक रिटर्न और 49% बेहतर ऑफर के कारण ऑनलाइन खरीदारी करते हैं। सीएमआर के इंडस्ट्री इंटेलिजेंस प्रमुख प्रभु राम ने बताया, ऑफर और सुविधा के कारण युवा ग्राहक ऑनलाइन खरीदी कर रहे हैं। छह माह में तीन में से दो ग्राहकों ने ऑनलाइन शॉपिंग पर 20,000 रुपये तक खर्च किए हैं।

कर्मियों की संख्या घटाकर 1,000 करेगी शाओमी
भारतीय बाजार में हिस्सेदारी कम होने की चुनौती से जूझ रही शाओमी इंडिया ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी एजेंसियों की सख्ती के बीच कारोबारी ढांचे में बदलाव के तहत कंपनी की योजना कर्मचारियों की संख्या को 1,000 से नीचे लाना है। इस साल की शुरुआत में कंपनी में 1400-1500 कर्मचारी थे। पिछले हफ्ते भी उसने 30 लोगों को निकाल दिया था।

सेबी की वित्तीय इन्फ्लूएंसर्स पर सख्ती की तैयारी
निवेशकों को सलाह देने के मामले में सेबी सख्त रवैया अपना रहा है। निवेश की सलाह देने वाले गैर-पंजीकृत वित्तीय इन्फ्लूएंसर्स को रेगुलेट करने के लिए सेबी एक या दो महीने में चर्चा पत्र जारी कर जनता की राय मांग सकता है।

सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने बुधवार को कहा, चर्चा पत्र का मसौदा तैयार होने के बाद ऐसे इन्फ्लूएंसर्स को रेगुलेट करने के लिए दिशा निर्देश जारी होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news