जोसा काउंसलिंग के अध्यक्ष प्रो. के उमामहेश्वर राव ने बताया कि छह राउंड काउंसलिंग होगी। आईआईटी में जेईई एडवांस और एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 कॉलेजों में जेईई मेन के आधार पर सीट मिलेगी।
आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी समेत 114 शीर्ष केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए पहली कटऑफ आज सुबह 10 बजे जारी होगी। आईआईटी में जेईई एडवांस्ड और एनआईटी समेत 96 संस्थानों में जेईई मेन के स्कोर के आधार पर दाखिला मिलेगा। एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी कॉलेजों में बीटेक में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में केमिस्ट्री अनिवार्य विषय नहीं है। छात्रों को फ्लोट, फ्रीज और स्लाइड में से एक विकल्प का चयन करते हुए फीस जमा करना अनिवार्य होगा।जोसा काउंसलिंग के अध्यक्ष प्रो. के उमामहेश्वर राव ने बताया कि छह राउंड काउंसलिंग होगी। आईआईटी में जेईई एडवांस और एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 कॉलेजों में जेईई मेन के आधार पर सीट मिलेगी। आईआईटी के लिए विद्यार्थी जेईई एडवांस-2023 की वेबसाइट और एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 कॉलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर 12वीं कक्षा के पात्रता मापदंड के तहत अपना कटऑफ जांच लें, क्योंकि इसके कटऑफ का भी आकलन होगा।
गृह राज्य कोटा में 12वीं कक्षा वाला राज्य होगा आधार
114 शीर्ष केंद्रीय तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग के तहत एनआईटी और आईआईआईटी समेत कुछ अन्य कॉलेजों में 50 फीसदी सीट गृह राज्य कोटा वाले छात्रों के लिए आरक्षित रहती है। छात्रों को विकल्प में होम स्टेट कोटा के तहत जिस राज्य से उन्होंने अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होगी, उसकी जानकारी देनी होगी। आरक्षित वर्ग के छात्रों को एक अप्रैल से बाद के दस्तावेज देने होंगे जोसा काउंसलिंग के अध्यक्ष प्रोफेसर के उमामहेश्वर राव के मुताबिक, कटऑफ में नाम आने पर फ्लोट (दूसरे कॉलेज और दूसरी ब्रांच में भी जा सकते हैं), स्लाइड( दूसरे राउंड में जाकर पहली कटऑफ वाले संस्थान में ही अन्य ब्रांच लेनी है) या फ्रीज (सीट पक्की कर ली है, अगले राउंड में नहीं जाना है) में से एक विकल्प चुनना अनिवार्य है।
राव ने बताया, इसके बाद फीस जमा करना होगा। वे नेटबैंकिंग, डेबिड, क्रेडिट, यूपीआई के माध्यम से फीस जमा करना होगा। सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्रों को 40 हजार रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के छात्रों को 20 हजार रुपये देने होंगे। -यदि किसी छात्र को फीस जमा करने में दिक्कत हो तो ई-चालान की भी सुविधा है। उन्हें अपने आवेदन पत्र से ई-चालान डाउनलोड कर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर फीस जमा करना होगा।