टीवी इंडस्ट्री की ‘बालिका वधू’ अविका गौर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है। अभिनेत्री ने कृष्णा भट्ट की फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की है। आज अविका अपना जन्मदिन मना रही हैं। तो इस खास दिन पर जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
अविका का जन्म 30 जून 1997 में हुआ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में जाना था। इसलिए अविका ने 11 साल की उम्र में ही घर-घर अपनी पहचान बना ली थी। अविका ने सबसे पहले ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका निभाई थी, जिसने उनके किरदार को आज भी दर्शकों के बीच जीवंत रखा है। आज भी लोग अविका को ‘आनंदी’ के नाम से ही जानते हैं। इसके बाद महज 14 साल की उम्र में अविका ने ‘ससुराल सिमर का’ शो किया था।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अविका का नाम शो ‘ससुराल सिमर’ में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन से जुड़ा था। मीडिया में उनके डेटिंग की भी खूब अफवाहे उड़ी थी। मनीष उम्र में अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, दोनों ने इसे केवल अफवाह बताया था और कहा कि वह केवल अच्छे दोस्त है।
अविका के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सबको लगता है कि उन्होंने ‘बालिका वधू’ से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था। बहुत सारे फैंस को लगता है कि उनकी चहेती अविका का पहला शो ‘बालिका वधू’ था, लेकिन इससे पहले वह साल 2007 में ‘शशश…फिर कोई है’ से डेब्यू कर चुकी थीं। आज भी फैंस अविका के अभिनय के दीवाने हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों अविका ने सिद्धार्थ कानन के शो में बात करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को सिर्फ बॉलीवुड में नेपोटिज्म दिखता है, लेकिन सबसे ज्यादा तो साउथ में है