Search
Close this search box.

LGBTQIA का पक्ष लेने पर सेलिना को मिली थीं धमकियां, इंडस्ट्री के लोगों ने भी नहीं दिया साथ

Share:

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और विवादों के लिए चर्चित अभिनेत्री सेलिना जेटली अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। वह अपने विचारों को बड़ी ही मुखरता से सामने रखती हैं और हर चीज का खुलकर समर्थन भी करती हैं। इसी में से एक एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय का समर्थन रहा है, जो सेलिन लंबे समय से कर रही हैं। हालांकि, एक कार्यकर्ता के रूप में उनका सफर जरा भी आसान नहीं रहा है। अभिनेत्री  ने खुलासा किया कि जब वह खुलकर इस समुदाय के सपोर्ट में आई थीं, तब यह उनके लिए एक व्यक्तिगत लड़ाई बन गई थी और कोई भी उनका समर्थन करने के लिए आगे नहीं आया, यहां तक कि बॉलीवुड के एलजीबीटीक्यूआईए लोग भी नहीं आए थे।

Celina Jaitly had to hire extra personal security after she gets death threats supporting LGBTQIA community

हाल ही में एक इंटरव्यू में, सेलिना ने अपने एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय को सपोर्ट करने के सफर के बारे में बताया और कहा, ‘जब मैं एलजीबीटीक्यूआईए आंदोलन में कूदी, तो समलैंगिकता को अपराध मानने वाली धारा 377 लगी हुई थी। मैं एक वर्जित मानवाधिकार मुद्दे और 140 से ज्यादा वर्षों से लागू कानून के खिलाफ खड़ी थी। इसको सपोर्ट करने की वजह से मेरे दोस्तों और सहकर्मियों सहित कई लोगों ने मुझसे मुंह मोड़ लिया था। मुझे देश भर के लोगों से धमकिया मिलीं।’
Celina Jaitly had to hire extra personal security after she gets death threats supporting LGBTQIA community

हालांकि, इसने सेलिना जेटली को आंदोलन में मजबूती से खड़े रहने से नहीं रोका। अभिनेत्री ने बताया, ‘मैंने धमकियों के बावजूद एलजीबीटीक्यूआईए संगठनों, कार्यक्रमों और फिल्म समारोह का समर्थन किया। मुझे लगातार धमकियां मिल रही थीं। खतरनाक धमकियों के कारण मुझे अपना काम जारी रखने के लिए अपने खर्च पर लाखों रुपये की निजी सुरक्षा भी रखनी पड़ी थी। यहां तक कि फिल्म इंडस्ट्री के एलजीबीटीक्यूआईए सहयोगियों ने भी मुझसे मुंह मोड़ लिया क्योंकि उन्हें चिंता थी कि मेरे साथ किसी भी तरह के जुड़ाव से उनकी पहचान सामने आने का खतरा हो जाएगा।’
Celina Jaitly had to hire extra personal security after she gets death threats supporting LGBTQIA community

सेलिना ने आगे कहा, ‘मैंने अपना आंदोलन जारी रखा क्योंकि मेरी मां हमेशा मुझसे कहती थी कि तुम एक सड़े हुए सेब के कारण पूरा बुशल फेंक नहीं सकते। मेरी खुद की सेक्शुयलिटी के बारे में सवाल उठाए जाने से लेकर चरमपंथियों की धमकियों और मित्र मंडली और फिल्मों से हटाए जाने तक, मैंने यह सब अनुभव किया है।’
Celina Jaitly had to hire extra personal security after she gets death threats supporting LGBTQIA community

सेलिना जेटली के करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने ‘जांनशीन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद सेलिना ने ‘टॉम डिक एंड हैरी’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘नो एंट्री’ और ‘गोलमाल रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन वह ज्यादा सफल न हो सकीं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news