Search
Close this search box.

‘प्रोटीन ड्रिंक्स के पैकेजिंग पर लगाएं चेतावनी’ 16 साल के बालक की मौत के बाद बोले अधिकारी

Share:

इंग्लैंड की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल का रोहन गोधानिया (16) प्रोटीन शेक पीने के बाद बीमार पड़ गया था। ब्रेन डेमैज के उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। तीन बाद बाद 18 अगस्त 2020 को इलाज के दौरान रोहन की मौत हो गई।

ब्रिटेन में अब प्रोटीन ड्रिंक्स के पैकेजिंग पर चेतावनी लगाई जाएगी। चेतावनी लगाने का मामला 2020 में पहली बार उठा, जब भारतीय मूल के एक नाबालिग की प्रोटीन ड्रिंक पीने से मौत हो गई थी।

यह है पूरा मामला
इंग्लैंड की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल का रोहन गोधानिया (16) प्रोटीन शेक पीने के बाद बीमार पड़ गया था। ब्रेन डेमैज के कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। तीन बाद बाद 18 अगस्त 2020 को इलाज के दौरान रोहन की मौत हो गई। मौत के बाद कारणों की तलाश नहीं किया गया और अंग दान कर दिया गया। रोहन के पिता ने बताया कि उनके बेटा काफी पतला था। इसलिए थोड़ा मोटा करने के लिए उसके लिए प्रोटीन शेक लेकर आया था। बेटे ने उसे पिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पैकेजिंग पर चेतावनी दी जाए
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोटीन शेक पीने के कारण रोहन को ऑर्निथिन ट्रांसकार्बा माइलेज बीमारी हो गई थी। इस वजह से रोहन के खून में अमोनिया की कमी हो गई थी। बकिंघमशायर के मिल्टन केनेस कोरोनर की अदालत में एक मेडिकल जांच में पता चला कि रोहन की मौत एक दुर्लभ बीमारी के कारण हुई। कोरोनर टॉम ओसबोर्न ने कहा कि मेरा विचार है कि पेय पदार्थों की पैकेजिंग पर चेतावनी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उसे कोई पीता है तो इसके हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं। यह प्रोटीन स्पाइक का कारण भी है। हालांकि, ओटीसी एक दुर्लभ बीमारी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news