कॉलोनी निवासी मोहसिन शेख बकरीद पर बकरी लेकर अपने पहुंचे थे। इसी को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर कॉलोनी के अन्य लोग भी इक्टठा हो गए। लोगों ने कॉलोनी में बकरी लाने पर विरोध जताया।
मुंबई के पास एक निजी हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार को दो बकरियों के आने के बाद तनाव फैल गया। मौके पर इक्टठा हुए लोगों ने हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह घटना मुंबई के ठाणे जिले के मीरा रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलोनी निवासी मोहसिन शेख बकरीद पर बकरी लेकर सोसाइटी में पहुंचे थे। इसी को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर कॉलोनी के अन्य लोग भी इक्टठा हो गए। लोगों ने कॉलोनी में बकरी लाने पर विरोध जताया। कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि सोसायटी में नियम के तहत पशुधन को अंदर लाने की अनुमति नहीं है। लेकिन उन्होंने इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए। बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को घटनास्थल पर बुलाया गया। यहां पुलिस और कॉलोनी के रहने वाले लोगों के बीच बकरियों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई।