आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि 26 जून तक एक करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरे गए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल 8 जुलाई तक दाखिल किए गए एक करोड़ आईटीआर की तुलना में बहुत अधिक है। विभाग ने एक ट्वीट में कहा, एक करोड़ आईटीआर दाखिल करने का लक्ष्य पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल 12 दिन पहले हासिल कर लिया गया। विभाग ने करदाताओं से अपना रिटर्न जल्दी भरने का भी आग्रह किया।
बायजू जुटाएगी 8,200 करोड़ रुपये
आर्थिक संकट से घिरी एडटेक कंपनी बायजू 8,200 करोड़ जुटाने के लिए नए निवेशकों के साथ चर्चा कर रही है। अपने मौजूदा निवेशकों के साथ टकराव से बचने के लिए कंपनी ऐसा कर रही है। बायजू नए निवेशकों से बात कर रही है कि अगर कंपनी को कभी बंद करने की जरूरत पड़ी तो उन्हें विशेष लाभ मिलेगा।
एअर इंडिया-विस्तारा विलय डील पर CCI ने जारी किया नोटिस
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने टाटा समूह की एयरलाइंस विस्तारा और एअर इंडिया के प्रस्तावित विलय के संबंध में पार्टियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। एक सूत्र के मुताबिक, व्यापार निगरानी संस्था ने नोटिस में कहा है कि प्रथम दृष्टया राय बन रही है कि सौदे से बाजार में प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस वजह से आपके खिलाफ जांच क्यों शुरू नहीं की जानी चाहिए? हालांकि, इस पर एअर इंडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है।
जेम पोर्टल के विक्रेताओं को देरी से भुगतान पर ब्याज
नई दिल्ली। जेम पोर्टल पर किसी विक्रेता को देर से भुगतान होता है तो सरकारी मंत्रालय व विभाग उसे अक्तूबर से ब्याज देंगे। नियम एक जुलाई से लागू होगा। जेम के सीईओ पीके सिंह ने कहा, 2020 में फैसला किया गया था कि इस मंच पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं को देरी से भुगतान होता है तो एक फीसदी जुर्माना भी खरीदारों से लिया जाएगा।
भारत से मुक्त व्यापार समझौते को लेकर आशावादी : ब्रिटेन
ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड डोमिनिक जॉनसन ने मंगलवार को लंदन में कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वास्तव में दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह दोनों पक्षों के व्यवसायों को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए है। इंडिया ग्लोबल फोरम यूके-इंडिया वीक के सम्मेलन को संबोधित करते हुए जॉनसन ने कहा कि वह एफटीए के बारे में बहुत आशावादी हैं, भले ही उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा बताने से इन्कार कर दिया हो। भारत और यूके ने हाल ही में एफटीए वार्ता के अपने दसवें दौर को समाप्त किया है और 2022 में अनुमानित 34 बिलियन पाउंड के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए एक व्यापक समझौते की दिशा में अगले कुछ हफ्तों में 11वां दौर शुरू होने वाला है।
वेदांता-फॉक्सकॉन ने दोबारा किया आवेदन
वेदांता और फॉक्सकॉन ने चिप फेब्रिकेशन यूनिट के लिए फिर से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में आवेदन किया है। वेदांता-फॉक्सकॉन ने अब 40-नैनोमीटर (एनएम) नोड कैटगरी के लिए पत्र सौंपा है। पिछले साल वेदांता ने शुरुआत में 28 एनएम नोड के लिए आवेदन किया था।
अदाणी दिवस पर समूह के कर्मियों ने किया रक्तदान
अदाणी समूह के मालिक गौतम अदाणी के 61वें जन्मदिन पर अदाणी फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। अदाणी दिवस पर समूह के कर्मचारियों ने 20,621 यूनिट रक्तदान किया, जो 8,200 लीटर के बराबर है। यह रक्तदान 61,000 जीवन बचाने में सहायता करेगा।