केरल के पशुपालन, डेयरी विकास और दुग्ध सहकारिता मंत्री जे चिंचुरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के सीईओ ने विस्तार योजना पर रोक लगाने की जानकारी दी है।
कर्नाटक के लोकप्रिय डेयरी ब्रांड नंदिनी ने दक्षिणी राज्यों में अपने विस्तार की योजना को रोक दिया है। हाल में ही कंपनी ने केरल में अपने कुछ आउटलेट खोले थे, लेकिन बढ़ते विवादों के कारण कंपनी ने यह फैसला लिया है।
पढ़िए क्या बोले मंत्री
केरल के पशुपालन, डेयरी विकास और दुग्ध सहकारिता मंत्री जे चिंचुरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (केएमएफ) के सीईओ ने विस्तार योजना पर रोक लगाने की जानकारी दी है। सीईओ से जानकारी मिली है कि नंदिनी फिलहाल राज्य में नये आउटलेट नहीं खोलेगी। चिंचुरानी ने केएमएफ के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बदलाव कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सरकार बदलने के बाद आया है।
यह है पूरा मामला
मंत्री ने कहा कि राज्य केरल सहकारी दूध विपणन महासंघ (केसीएमएमएफ) के मिल्मा के ही दूध और दूध उत्पाद चाहता है। केरल में सीपीआई (एम) सरकार ने नंदिनी के राज्य में प्रवेश करने पर चिंता व्यक्त की थी। केरल सरकार ने मामले में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) में शिकायत दर्ज की थी। चिंचुरानी ने पहले कहा था कि नंदिनी और मिल्मा दोनों सरकार समर्थित संगठन हैं। इसलिए, जब दूसरे राज्य में जाते हैं, तो उस राज्य की अनुमति लेनी चाहिए।