फतेहपुर जिले में दुष्कर्म के विरोध में ईंट से कूंची गई युवती की इलाज के दौरान सोमवार भोर कानपुर हैलट में सांसे थम गई। परिवार के सदस्यों में गम के साथ नाराजगी भी रोष भी व्याप्त है। वे लोग घटना में और भी लोगों के शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की उच्चस्तरीय जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और हत्या की धाराएं बढ़ाई हैं। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती (19) परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती थी। परिवार के साथ बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित फरीदपुर स्थित गेस्ट हाउस 22 जून को शादी समारोह में शामिल होने आई थी। वह रात को लापता हो गई थी।
फरीदपुर स्थित निर्माणाधीन मकान से युवती 23 जून की सुबह लहूलुहान मिली थी। कानपुर हैलट के आईसीयू वार्ड में युवती भर्ती थी। वहां इलाज दौरान युवती की मौत हो गई। दुष्कर्म के बाद युवती को ईंट से हमला किया गया था। मृतका के मामा ने आरोप लगाया कि घटना में और भी लोग शामिल हैं।
पुलिस ने नहीं की सख्ती से पूछताछ
पुलिस ने एक आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ नहीं की, वरना अन्य आरोपियों के नाम सामने भी आ सकते थे। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और फरार आरोपी पकड़े जाए, जिसके बाद ही भांजी को न्याय मिल सकता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बढ़ेगी धारा
हत्यारोपी को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की मांग की है। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। घटना की जांच चल रही है। किसी और की भूमिका सामने आई, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को हत्या के प्रयास और दुष्कर्म में जेल भेजा जा चुका है।
दहशत फैलाने की घटना पर लग सकता रासुका
बहाने से युवती को ले जाने के बाद दुष्कर्म और हत्या की घटना से लोगों के बीच दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस की ओर से रासुका की कार्रवाई की जा सकती है। करीब एक साल पहले जहानाबाद में ऐसी ही घटना हुई थी। कोचिंग छात्रा को बाइक से युवक जंगल ले गया था। दुष्कर्म के बाद ब्लेड से युवती को काटकर हत्या कर दी थी।