Search
Close this search box.

जापान की महिलाओं के लिए खुशखबरी: अब बिना पर्चे के खरीद सकेंगी गर्भनिरोधक गोलियां, ट्रायल पर बेचने की अनुमति

Share:

मंत्रालय ने आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों ‘मॉर्निंग आफ्टर पिल्स’ को मंजूरी दे दी है। ये दवा पूरे मार्च उपलब्ध होगी। वर्तमान में इन गोलियों को लेकर कड़े नियम है।

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एलान किया है कि अब डॉक्टर के बिना पर्चे के भी गर्भनिरोधक गोलियों को बेचा जा सकता हैं। इस गर्मी में ट्रायल के तौर पर इन्हें बेचने का फैसला लिया गया है। बता दें, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों को लेकर जापान में काफी सालों से बहस चल रही थी।

वर्तमान में सख्त नियम
मंत्रालय ने आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों ‘मॉर्निंग आफ्टर पिल्स’ को मंजूरी दे दी है। ये दवा पूरे मार्च उपलब्ध होगी। वर्तमान में इन गोलियों को लेकर कड़े नियम है। अगर किसी महिला, यहां तक कि दुष्कर्म पीड़िता को गर्भनिरोधक गोलियां खरीदना हो तो उसे डॉक्टर का पर्चा दिखाना आवश्यक है।

6 साल पहले हुई थी बहस
साल 2017 में गर्भनिरोधक गोलियों को बिना पर्चा दिखाए बेचने पर बहस हुई थी, लेकिन मंत्रालय ने जल्द ही इसपर विराम लगा दिया था। हालांकि, इस बीच हल्की उम्मीद भी दिखाई दी थी। इस दौरान कहा गया था कि ‘मॉर्निंग आफ्टर पिल्स’ को आसानी से उपलब्ध कराना सही नहीं है। इससे लापरवाही बढ़ेगी।

90 देशों में आसानी से मिलती है दवा
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शोध के अनुसार, गर्भनिरोधक गोलियों को 90 से ज्यादा देशों में बिना पर्चे के बेचा जा रहा है। वहीं, घर और विदेश में किए गए एक शोध में सामने आया कि आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां 80 प्रतिशत से ज्यादा प्रभावी है।

46 हजार से ज्यादा मिले सुझाव
2020 के अंत में विभिन्न लैंगिक समानता नीतियों को कैबिनेट की मंजूरी के बाद, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियों के बेचने से संबंधित बहस फिर से शुरू हो गई है। जनवरी की शुरुआत में मंत्रालय के पास 46,312 लोगों ने सुझाव भेजे। इनमें अधिकतर ने गर्भनिरोधक गोलियों को ट्रायल के तौर पर बेचने का समर्थन किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news