Search
Close this search box.

संजय सिंह ने रामपुर से बिजली गुल अभियान की शुरुआत की, दो जुलाई को लालटेन जुलूस निकलेगी आप

Share:

सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश कि खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ “बत्ती गुल अभियान” का रामपुर से आगाज किया। कहा कि 26 जून से लेकर एक जुलाई तक आम आदमी पार्टी हर जिले में खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अभियान चलाएगी।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह पनवड़िया स्थित होटल पहुंचे। जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी से विधानसभा, नगर पालिका,जिला पंचायत और नगर पंचायतों से चुनाव लड़े सभी प्रत्याशियों की समीक्षा की और नवनिर्वाचित चेयरमैन एवं सभासदों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

प्रदेश सरकार की बिजली व्यवस्था पर जमकर बरसे सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश कि खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ “बत्ती गुल अभियान” का रामपुर से आगाज किया। कहा कि 26 जून से लेकर एक जुलाई तक आम आदमी पार्टी हर जिले में खराब बिजली व्यवस्था के खिलाफ अभियान चलाएगी और जुलाई को हाथों में लालटेन और मशाल जुलूस लेकर सड़कों पर उतरेगी।

सांसद संजय सिंह ने 8382928009 नंबर जारी कर आवाम से अपील करते हुऐ कहा जिस इलाके में भी बिजली कटौती हो वहां के लोग वीडियो बनाकर उस वीडियो को व्हाट्सएप के जरिए इस नंबर पर भेजें और सोशल मीडिया पर #बत्तीगुलअभियान लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं ऊर्जा मंत्री को टैग करके साझा करें और जिले से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को हर मुश्किल दौर में आवाम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने और आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने बिजली विभाग पर हमलावर होते हुए रामपुर के अंदर टेंपर्ड मीटर के नाम पर अवैध वसूली किये जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा 21वीं सदी में लोगों को बिजली जैसी मूल-भूत सुविधा की पूर्ति सरकार नहीं कर पा रही है। एक तरफ बिजली की कटौती हो रही है तो दूसरी तरफ रामपुर में चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।
सूरज डूबने के बाद गहरी रात में बिना सक्षम अधिकारी के बिजली विभाग के लोग उपभोक्ताओं के घरों में चोरों की तरह दाखिल हो रहे हैं, जबरन उपभोक्ताओं के मीटर उतारे जा रहे हैं और सभी के मीटरों को टेम्पर बताकर रिश्वत की डिमांड की जा रही है, जो उपभोक्ता रिश्वत न दे उसको मनमाना नोटिस भेजा जा रहा है। ये सब देख कर ऐसा लगता है कि बिजली विभाग लूट का अड्डा बन गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news