विश्वकप में पांचवें स्थान पर रहने वाले भवनीश मेंदीरत्ता ओलंपिक कोटा जीतने के बावजूद एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे। भारतीय शूटिंग संघ (एनआरएआई) की चयन नीति के अनुसार उनकी रैंकिंग चार है, जबकि शीर्ष तीन निशानेबाजों को टीम में जगह दी गई है।
मानवजीत भी टीम में नहीं बना पाए जगह
मई माह में विश्वकप में पांचवें स्थान पर रहने वाले भवनीश मेंदीरत्ता ओलंपिक कोटा जीतने के बावजूद एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे। भारतीय शूटिंग संघ (एनआरएआई) की चयन नीति के अनुसार उनकी रैंकिंग चार है, जबकि शीर्ष तीन निशानेबाजों को टीम में जगह दी गई है। इसी तरह श्रेयषी की रैकिंग सातवीं है। अनुभवी निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू की भी रैंकिंग पांच है, जिसकी वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पाए।
राजेश्वरी ने भोपाल में जीता था चयन ट्रायल
ट्रैप शूटर जोरावर सिंह संधू टीम में सबसे उम्रदराज शूटर हैं। वह अब तक विश्वकप में एक रजत और एक कांस्य जीत चुके हैं। स्कीट शूटर राजेश्वरी कुमारी ने हाल ही में भोपाल में हुए चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल कर टीम में जगह बनाई। इसके साथ ही वह पिता और पुत्री के एशियाई खेलों में खेलने वाली अनोखी जोड़ी बनने जा रही हैं।
14 से एक सितंबर को होने वाली विश्व चैंपियनशिप और 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम
ट्रैप पुरुषः पृथ्वीराज टोंडाईमान, काइनन चेनाई, जोरावर सिंह संधू, महिला-मनीषा कीर, प्रीति रजाक, राजेश्वरी कुमारी
स्कीट पुरुषः अनंतजीत सिंह नरूका, अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगूड़ा, महिला-गनेमत सेखों, पारिनाज धालीवाल, दर्षा राठौड़।