अर्जेंटीना सरकार इस विमान को म्यूजियम ऑफ मेमोरी में रखेगी। ईएसएमए के नाम से जाना जाने वाला यह संग्रहालय उस स्थान पर बनाया गया है, जो कभी जुंटा शासन का सबसे कुख्यात हिरासत केंद्र हुआ करता था।
अमेरिका के फ्लोरिडा व अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के बीच की उड़ान करीब 10 घंटे की होती है, लेकिन शनिवार को अर्जेंटीना में उतरा टर्बोप्रॉप कोई सामान्य विमान नहीं था। वह 20 दिन से यात्रा पर था। अर्जेंटीना के हजारों लोग फ्लाइट ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर के जरिये लगातार इसकी उड़ान पर नजर बनाए हुए थे। शॉर्ट एससी.7 स्काईवैन में न तो कोई अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) सवार था, न ही इससे कोई अहम सामान ले जाया जा रहा था। लेकिन, अर्जेंटीना के लोगों के लिए इसका महत्व कुछ और है। यह विमान अर्जेंटीना के लोगों को 1976-1983 के सैन्य तानाशाही युग के क्रूर इतिहास की याद दिलाएगा। अमेरिका में मिला यह विमान पहला ऐसा विमान है, जिसके अर्जेंटीना के जुंटा शासन की तरफ से राजनीतिक बंदियों को आसमान से समुद्र या नदी में गिराकर मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने की अदालत में पुष्टि हुई है।
सरकार म्यूजियम में रखेगी
अर्जेंटीना सरकार इस विमान को म्यूजियम ऑफ मेमोरी में रखेगी। ईएसएमए के नाम से जाना जाने वाला यह संग्रहालय उस स्थान पर बनाया गया है, जो कभी जुंटा शासन का सबसे कुख्यात हिरासत केंद्र हुआ करता था।