गाजियाबाद में एलएलबी के छात्र अनस ( 21) का संदिग्ध हालत मे शव निठोरा रेलवे अंडरपास के पास रेल की पटरी पर मिला है। छात्र के इंस्टाग्राम पर उसकी दो रील (वीडियो) मिली। उसने इनमें दोस्तों और मां से माफी मांगी है।
शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जैसे ही जांच-पड़ताल शुरू की तो इंस्टाग्राम पर उसकी दो रील (वीडियो) मिल गईं। ये उसने शनिवार को ही बनाईं थीं। इनमें से एक में वह कह रहा है, अम्मी मुझे माफ कर दो… मुझसे गलती हो गई…अब बचने का कोई रास्ता नहीं। इस वीडियो से मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन उसके परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव पटरी पर फेंका गया। उन्होंने इसी की तहरीर दी है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
अनस के पिता जाहिद ट्रांसपोर्टर हैं। दोस्तों ने बताया कि अनस शनिवार की शाम चार बजे घर से बिना कुछ बताए चला गया था। इसके बाद ही उसने रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालीं। इन्हें परिजनों को भी भेजा। दोनों रील रेलवे स्टेशन पर बनाई गई थीं।
परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए स्टेशन पहुंच गए। वह नहीं मिल रहा था। तभी ट्रेन के ड्राइवर ने फोन से रेलवे कंट्रोल रूम को पटरी पर शव पड़ा होने की सूचना दी। शव के टुकडे़ हो चुके थे। सूचना पर पुलिस के साथ ही अनस के परिजन भी पहुंचे। उन्होंने रविवार को तहरीर दी। इसमें अनस के दोस्तों पर उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। उनका कहना है कि दोस्त उसे पहले एक बार पीट चुके थे।
अनस ने परिजनों को वीडियो भेजी। इसमें वह कह रहा है, अम्मी जी तेरे औलाद से एक गलती हो गई। उस गलती को सुधारते-सुधारते आज ये दिन आ गया। अम्मी बचने का कोई रास्ता नहीं है। मुझे माफ कर दिओ तुम। तुम्हारी जैसी मां को मेरे जैसी औलाद मिली। अम्मी मुझे माफ कर दिओ। हो सके तो मेरी मगफिरत की दुआ कर दिओ।
अनस ने एक वीडियो दोस्तों के पास भी भेजी। इसमें वह बीड़ी पीता नजर आ रहा है। वह वीडियो में कह रहा है, मेरे प्यारे दोस्तों अगर जो मेरी बात का बुरा लगा हो तो, उसकी गलती मानता हूं मैं। किसी का लिया दिया हो, तो वह अपने घरवालों से कह देगा, कि वह उसे दे दें। मुझे माफ कर दिओ। दोस्तों….मेरे पास कुछ नहीं बचा।
एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को अनस द्वारा भेजी गई वीडियो और कुछ चैट मिले हैं। पुलिस हत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है। जांच के आधार पर ही कार्रवाई होगी।