मस्क चाहते हैं कि उनका स्टारलिंक पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रहों से भारत में वायरलेस इंटरनेट को प्रसारित करे। हालांकि, उनका समूह जिस लाइसेंस व्यवस्था का समर्थन कर रहा है, उसकी वजह से उन्हें रिलायंस के साथ मुकाबला करना पड़ सकता है।
भारतीय बाजार अब अरबपतियों के ‘इंटरनेट जंग’ का नया ठिकाना बन सकता है। इसमें एक तरफ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी होंगे, तो दूसरा खेमा दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल टेस्ला के मालिक एलन मस्क का होगा। दूसरे खेमे में टाटा और सुनील भारती मित्तल भी शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, मस्क चाहते हैं कि उनका स्टारलिंक पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले उपग्रहों से भारत में वायरलेस इंटरनेट को प्रसारित करे। हालांकि, उनका समूह जिस लाइसेंस व्यवस्था का समर्थन कर रहा है, उसकी वजह से उन्हें रिलायंस के साथ मुकाबला करना पड़ सकता है।
पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने 21 जून को कहा कि वह भारत में स्टारलिंक की शुरुआत करना चाहते हैं। इस सेवा की मदद से बुनियादी ढांचे की कमी वाले दूरदराज के गांवों में इंटरनेट को पहुंचाया जा सकता है।