Search
Close this search box.

टेस्ट टीम में सरफराज की अनदेखी से भड़के भारतीय ओपनर, कहा- अब घरेलू क्रिकेट का कोई फायदा नहीं

Share:

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस बार तीन नए चेहरों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को भारतीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। वहीं, घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान और अभिमन्यू ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को फिर नजरअंदाज किया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले से कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं। आकाश चोपड़ा और अभिनम मुकुंद ने भी सरफराज खान को नजरअंदाज किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है।

भारतीय बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने ट्विटर पर चयन समिति की खिलाड़ियों को चुनने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तुलना में आईपीएल प्रदर्शन को अधिक महत्व देने के लिए चयनकर्ताओं पर कटाक्ष किया। मुकुंद ने अपने ट्वीट में लिखा “इन चयनों को समझने में असमर्थ – मेरे दिमाग में इतने सारे विचार हैं कि उन्हें एक ट्वीट में समेटा नहीं किया जा सकता। लेकिन एक युवा खिलाड़ी के लिए अब अपने राज्य के लिए खेलने पर गर्व करने के लिए प्रोत्साहन क्या है? स्पष्ट रूप से, फ्रेंचाइजी क्रिकेट भारतीय टीम में शामिल होने का बेहतर जरिया है।”

 

अभिनव का यह ट्वीट भारत की टेस्ट टीम में सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे घरेलू सितारों की अनुपस्थिति पर काफी बहस होने के बाद आया है। मुकुंद की तरह, सुनील गावस्कर और आकाश चोपड़ा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई की चयन समिति के फैसलों से हैरान हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा “सरफराज को क्या करना चाहिए? यदि आप पिछले तीन वर्षों में उनका रिकॉर्ड देखें, तो वह बाकियों से काफी ऊपर हैं। उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं। फिर भी, यदि उसका चयन नहीं हुआ… तो इससे क्या संदेश जाता है? यह सवाल पूछा जाना चाहिए। यदि कोई अन्य कारण है, कुछ ऐसा है जो आप और मैं नहीं जानते हैं, तो इसे सार्वजनिक करें। बस यह कहें कि आपको सरफराज के बारे में वह विशेष बात पसंद नहीं थी, और इसीलिए आप उन पर विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमें नहीं पता कि ऐसा कुछ है या नहीं। मुझे नहीं पता कि किसी ने सरफराज को इस बारे में बताया था या नहीं। यदि आप प्रथम श्रेणी रनों को महत्व नहीं देते हैं, तो यह स्वीकार करना मुश्किल हो जाता है।”

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news